Thursday, November, 27,2025

निवेशको के लिए भारत बना भरोसेमंद साझेदार: PM मोदी

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की निवेश क्षमता पर बल देते हुए बुधवार को कहा कि सुधारों को तेजी से लागू कर रहा भारत अब बड़े फैसले लेता है और निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद साझेदार बन चुका है।

प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद में फ्रांसीसी विमानन कंपनी सैफरान के विमान इंजन रखरखाव, मरम्मत एवं देखभाल (एमआरओ) संयंत्र का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह संयंत्र युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि भारत ने व्यवसाय से जुड़े सैकड़ों प्रावधानों को अपराध की श्रेणी से बाहर किया है और राष्ट्रीय एकल- खिड़की व्यवस्था से विभिन्न अनुमोदन को एक मंच पर लाया गया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार, नए श्रम कानून और दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के आने से शासन पहले से अधिक सरल और पारदर्शी बना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत में तेजी से वृद्धि हो रही है, सरकार स्थिर है, सुधार पर ध्यान देने वाली सोच है, युवा प्रतिभाओं की भरमार है और एक बड़ा घरेलू बाजार है। सबसे जरूरी बात, भारत में निवेश करने वालों को देश सिर्फ निवेशक नहीं, बल्कि विकसित भारत के सफर में सह-निर्माता और हितधारक मानता है।

विदेशों में काम से बढ़ती है लागत

पीएम मोदी ने बताया कि विमानों के रखरखाव, मरम्मत एवं देखभाल यानी एमआरओ का करीब 85 प्रतिशत काम विदेशों में होने से लागत बढ़ती है और विमानों को लंबे समय तक खड़ा रहना पड़ता है। इस चुनौती को देखते हुए सरकार भारत को वैश्विक एमआरओ केंद्र के रूप में विकसित कर रही है। सैफरान का इंजन एमआरओ केंद्र देश में पहली बार किसी वैश्विक विमान कंपनी द्वारा विस्तृत सर्विसिंग के लिए स्थापित किया जा रहा है।

कौन कर रहा है संयंत्र की स्थापना

फ्रांसीसी कंपनी सैफरान की इकाई सैफरान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया कर रही है संयंत्र की स्थापना।

क्यों अहम है?

  • 1,300 करोड़ रुपए का शुरुआती निवेश
  • प्रति वर्ष 300 इंजन की सर्विसिंग क्षमता
  • एयरबस ए320 निओ और बोइंग 737 मैक्स विमानों में लीप इंजन की होगी सर्विसिंग
  • 2035 तक 1,000 से अधिक भारतीय तकनीशियन और इंजीनियर करेंगे काम
  • 2026 में संयंत्र का परिचालन होगा शुरू

सैफरान प्रौद्योगिकी देने को तैयार

हैदराबाद। वैश्विक रक्षा एवं विमानन कंपनी सैफरान ने कहा कि वह भारत के पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान कार्यक्रम के लिए इंजन प्रौद्योगिकी का पूर्ण हस्तांतरण करने के लिए प्रतिबद्ध है। सैफरान के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ओलिवर एंड्रीस ने कहा कि कंपनी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के साथ इंजन के सह-विकास पर तकनीकी एवं वाणिज्यिक चर्चाएं करेगी। भारत ने पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के विकास की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार की उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान के पांच प्रोटोटाइप विकसित करने की योजना है। इस अवसर पर राफेल लड़ाकू विमानों में उपयोग होने वाले एम88 इंजन के लिए एमआरओ संयंत्र का शिलान्यास भी किया गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery