Thursday, November, 27,2025

मौजूदा सरकार में 95 फीसदी आईएएस अफसरों के हो चुके तबादले

जयपुर: आईएएस कॉडर की ट्रांसफर-पोस्टिंग में दिलचस्पी रखने वाले जानकारों ने कुछ रोचक तथ्य जुटाए हैं। शुक्रवार की ताजा तबादला सूची के बाद भवानी देथा इकलौते आईएएस हो गए हैं, जिनका मौजूदा सरकार में 7 बार ट्रांसफर हो चुका है।

नई सरकार ने उन्हें उच्च एवं तकनीकी शिक्षा से हटाकर पहले आयोजना और फिर खेल एवं युवा मामलात की जिम्मेदारी सौंपी थी। दोनों ही पदों पर वे ज्यादा दिन नहीं टिक पाए। फिर राजस्व मंडल, आयुर्वेद और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति में लगाया, लेकिन 4 महीने में ही यहां से बदलकर ताजा सूची में उन्हें महिला एवं बाल विकास की जिम्मेदारी सौंपी है। किसी अफसर के इतने और बार-बार तबादले असामान्य बात है। इसी तरह नई सरकार में शुभम चौधरी के 6 बार तबादले हो चुके हैं। इस दौरान उन्हें 4 जिलों-कोटपूतली-बहरोड़, राजसमंद और सवाई माधोपुर में कलेक्टर लगाया गया, लेकिन वे किसी जिले में नहीं चल पाईं। वित्त विभाग से भी उन्हें 5 महीने में ही सिरोही, हटाना पड़ा और अब उद्यानिकी आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मौजूदा भाजपा सरकार के 23 महीनों में बचनेश अग्रवाल और सुरेश कुमार ओला के 5-5 बार, सुबीर कुमार और सौम्या झा के 4-4 बार और एसीएस संदीप वर्मा के 3 बार तबादले हो चुके हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने पर राजेश यादव को पहले तो एक महीने तक एपीओ रखा गया और 10 महीने एलएसजी में रखा गया। फिर जून 2025 में ट्यूरिज्म की जिम्मेदारी सौंपी ही थी कि 6 महीने बाद फिर बदल दिया गया।

अब उन्हें एचसीएम रीपा के डीजी की सचिवालय से बाहर की पोस्टिंग दी गई है। कुल कॉडर के 216 आईएएस अफसर वर्तमान में राज्य में कार्यरत हैं। जानकारों ने खोज-बीन कर यह तथ्य जुटाया है कि मौजूदा सरकार में मात्र 5 आईएएस को छोड़कर सभी का कम से कम एक बार तो तबादला हुआ है।

पिछली सरकार से आज दिन तक पुराने पदों पर यथावत काबिज रहने वाले ये 5 आईएएस हैं महावीर प्रसाद, खजान सिंह, एम.एल. चौहान, रामनिवास मेहता और आशुतोष गुप्ता। आईएएस से जुड़े हुए इस सरकार के कुछ अन्य तथ्य भी उल्लेखनीय हैं पिछली सरकार के गृह और वित्त विभाग के मुखियाओं को डेढ़ साल की लंबी अवधि तक यथावत रखा गया। कार्मिक विभाग ने ऑल टाइम रिकॉर्ड कायम करते हुए कुल 45 आईएएस अफसरों के कंधों पर एडिशनल चार्ज का बोझ डाला। हर तबादला सूची में (21 नवंबर की अंतिम सूची छोड़कर) एडिशनल चार्ज का कॉलम एक स्थाई फीचर हो गया। पहली बार सीएमओ के अफसरों को सचिवालय से बाहर का एडिशनल चार्ज दिया गया। पहली बार वित्त सचिव (राजस्व) को ही सीसीटी का भी चार्ज सौंपा गया।

मुख्य सचिव दफ्तर में 'ओपन हाउस' सिस्टम लागू

मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने अपने ऑफिस में 'ओपन हाउस' का एक नया सिस्टम लागू किया है। आला अफसरों को सीएस से मिलने के लिए अलग से समय नहीं लेना पड़ेगा। अब मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को अफसरों के लिए सीएस का दरबार प्रात: 10 से 10.30 बजे तक खुला रहेगा। सचिवालय में कार्यरत सीनियर ऑफिसर्स, सचिवालय से बाहर पोस्टेड विभागाध्यक्ष और जिलों से आने वाले अफसर उक्त समय में सीएस से सीधे और बिना समय लिए मिल सकेंगे। इस संबंध में मुख्य सचिव कार्यालय ने परिपत्र जारी किया है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery