नई दिल्ली: संसद परिसर में गुरुवार सुबह धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिरा। सारंगी जब मीडिया के सामने आए, तब उनके सिर से खून निकल रहा था। सारंगी के अलावा फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को भी चोट आई है। दोनों को आरएमएल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
दोनों नेताओं के सिर में चोट लगी है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। प्रताप सारंगी को काफी ब्लीडिंग हो रही थी। उनका घाव भी गहरा था, इसलिए टांके लगाने पड़े। मुकेश राजपूत बेहोश हो गए थे। अब उन्हें होश तो आ गया है लेकिन चक्कर आ रहे हैं। उनका बीपी बढ़ गया था। घटना के बाद भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। वहीं कांग्रेस ने भी पुलिस को शिकायत सौंपी है। संसद परिसर में सारंगी और राजपूत को चोट लगने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोनों सांसदों को फोन करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली
कोन्याक ने राहुल की सभापति धनखड़ से की शिकायत
सदन में नगालैंड की भाजपा सदस्य फान्गनॉन कोन्याक ने आरोप लगाया कि वह जब संसद के मकर द्वार के पास अन्य सांसदों के साथ प्रदर्शन कर रही थी तभी राहुल गांधी उनके समीप आ गए और उन पर चिल्लाने लगे। सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि कोन्याक ने उनसे इस मामले की शिकायत की।
ओम बिरला के सख्त निर्देश
संसद परिसर में धक्का-मुक्की की घटना के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी राजनीतिक दल, संसद सदस्य या सदस्यों का समूह संसद भवन के गेट पर धरना या प्रदर्शन नहीं करेगा। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बिरला को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों के जरिए उन पर 'शारीरिक हमला' किया गया।
ध्यान भटका रही BJP: राहुल
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर गृह मंत्री अमित शाह के डॉ. बी आर अंबेडकर संबंधित बयान के मुद्दे से ध्यान भटकाने के प्रयास करने का आरोप लगाया और कहा कि शाह को माफी मांगनी चाहिए एवं इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने आरोप भी लगाया कि भाजपा और आरएसएस की सोच संविधान और अंबेडकर के खिलाफ है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि विपक्ष के सांसदों के ऊपर हमला किया गया और उन्हें धक्का दिया गया। बाबासाहेब से जुड़े मुद्दे के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। राहुल ने कहा कि भाजपा सांसदों ने उन्हें सदन में जाने से रोका था।
कांग्रेस ने लोकतंत्र को कुचला
भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर संसद भवन परिसर में सत्ता पक्ष के विरोध प्रदर्शन में जानबूझकर पहुंचने और धक्कामुक्की के साथ-साथ 'गुंडागर्दी' करने का आरोप लगाया और कहा कि उनके जैसा व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष के पद पर रहने के लायक नहीं है। केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज संसद परिसर में अशोभनीय और गुंडागर्दी से भरा व्यवहार किया गया। उन्होंने कहा, जब भाजपा सांसद मकर द्वार पर विरोध प्रकट कर रहे थे, तब राहुल आए। जानबूझकर, सोच समझकर राहुल हमारे सांसदों के बीच पहुंच गए और न केवल बीच में पहुंचे बल्कि धक्कामुक्की और गुंडागर्दी की।
विशेषाधिकार हनन का मामला
कांग्रेस सदस्य बौखला गए हैं, आपा खो बैठे हैं। राहुल गांधी ने जिस प्रकार गैर प्रजातांत्रिक तरीके से, प्रदर्शन कर रहे हमारे सांसदों से धक्का मुक्की की। फान्गनॉन कोन्याक को जिस प्रकार धक्का दिया वह शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना है। यह विशेषाधिकार का मामला है। - जेपी नड्डा, भाजपा अध्यक्ष
संसद कुश्ती का अखाड़ा नहीं
संसद कुश्ती का अखाड़ा नहीं है तथा राहुल गांधी के व्यवहार के लिए पूरी कांग्रेस पार्टी को उच्च सदन से ही नहीं, बल्कि पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। हमारे पास संसद में संख्या बल है, हम डरने वाले नहीं हैं। हम हाथापाई और मारा-मारी कर संसद के स्तर को इतना नीचे नहीं गिराना चाहते। - किरेन रिजिजू, संसदीय कार्य मंत्री