Sunday, August, 10,2025

पीएम मोदी आज करेंगे 'कर्तव्य भवन' का उद्घाटन

नई दिल्ली: सामान्य केंद्रीय सचिवालय (सीसीएस) की सभी 10 इमारतों का निर्माण अगले 22 महीनों में किया जाएगा। इसी क्रम में शास्त्री भवन, कृषि भवन, निर्माण भवन और उद्योग भवन में स्थित कई मंत्रालयों को जल्द ही नए स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को सीसीएस
के पहले भवन का उद्घाटन करेंगे जिसे 'कर्तव्य भवन' नाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके बाद प्रधानमंत्री कर्तव्य पथ पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कर्तव्य भवन-03, सेंट्रल विस्टा परियोजना का हिस्सा है। नए सचिवालय का उद्देश्य प्रशासन को सुव्यवस्थित करना है। सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना के तहत शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा सीसीएस की दस इमारतों का निर्माण कराया जा रहा है।

कुछ केंद्रीय कार्यालय अस्थायी रूप से नए

स्थानों पर होंगे स्थानांतरित खट्टर ने बताया कि शास्त्री भवन, कृषि भवन, निर्माण भवन और उद्योग भवन से संचालित कार्यालय दो साल के लिए अस्थायी रूप से कस्तूरबा गांधी मार्ग, मिंटो रोड और नेताजी पैलेस स्थित नए स्थानों पर स्थानांतरित किए जाएंगे। खट्टर ने कहा कि उनके मंत्रालय को भी कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित एक भवन में स्थानांतरित करने का कार्य शुरू हो गया है। एक अधिकारी ने बताया कि चार भवनों को ध्वस्त करने के लिए दो महीने के भीतर निविदा जारी कर दी जाएगी तथा शेष भवनों का निर्माण दिसंबर तक शुरू हो जाएगा।

दो इमारतें अगले माह हो जाएंगी पूरी

मंत्रालय के मुताबिक दो निर्माणाधीन इमारतें, 1 और 2, अगले महीने तक पूरी हो जाएंगी, जबकि सीसीएस 10 इमारत अगले वर्ष अप्रैल तक पूरी हो जाएगी। सीएस भवन 6 और 7 का निर्माण अक्टूबर 2026 तक किया जाएगा।

पीएम मोदी कल करेंगे सम्मेलन का आगाज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात अगस्त को प्रोफेसर एम एस स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और इस महान वैज्ञानिक के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे। 'सदाबहार क्रांति जैविक खुशी का मार्ग' विषय पर आधारित तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य स्वर्गीय प्रोफेसर स्वामीनाथन के सतत और समतामूलक विकास में आजीवन योगदान को सम्मानित करना है। स्वामीनाथन को भारत में हरित क्रांति का जनक माना जाता है। उन्होंने 1960 और 1970 के दशक में गेहूं और चावल की उच्च उपज देने वाली किस्मों की शुरुआत और उनके विकास का नेतृत्व करके भारत को खाद्यान्न की कमी से आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक एम एल जाट ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य भारतीय कृषि के लिए भविष्य की रूपरेखा तैयार करके स्वामीनाथन की विरासत को आगे बढ़ाना है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery