Friday, August, 15,2025

'नए भारत' की गूंज के साथ देशभक्ति का महोत्सव'

नई दिल्ली: भारत 15 अगस्त, 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस बार समारोह की थीम 'नया भारत' रखी गई है, जो 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के लक्ष्य को दर्शाती है। समारोह का उद्देश्य एक सुरक्षित, समृद्ध और सशक्त भारत के निर्माण के संकल्प को मजबूत करना है। प्रधानमंत्री के लाल किले पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद उन्हें दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार सलामी मंच तक ले जाएंगे। यहां तीनों सेनाओं और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टुकड़ी प्रधानमंत्री को सलामी देगी। प्रधानमंत्री के लिए गार्ड ऑफ ऑनर में 96 जवान शामिल होंगे। इसमें थल सेना, नौसेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस से 24 जवान शामिल होंगे। इसकी कमान विंग कमांडर ए.एस. सेखों संभालेंगे।

देशभर में सैन्य बैंड का प्रदर्शन

देशभक्ति की भावना को बढ़ाने और ऑपरेशन सिंदूर की जीत मनाने के लिए का जश्न पहली बार सेना, नौसेना, वायुसेना, तटरक्षक बल और केंद्रीय सुरक्षा बलों के बैंड देशभर के 140 से अधिक स्थानों पर प्रदर्शन करेंगे। इस बार का स्वतंत्रता दिवस समारोह न केवल ऐतिहासिक परंपराओं को जीवित रखेगा, बल्कि 'नए भारत' के संकल्प और आत्मनिर्भरता के संदेश को भी मजबूत करेगा। प्रधानमंत्री का भाषण इस दिशा में देश को नई ऊर्जा और प्रेरणा देने वाला साबित होगा।

फूलों की वर्षा और ऑपरेशन सिंदूर का सम्मान

ध्वजारोहण के तुरंत बाद भारतीय वायुसेना के दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर फूलों की वर्षा करेंगे। एक हेलिकॉप्टर राष्ट्रीय ध्वज और दूसरा 'ऑपरेशन सिंदूर' का ध्वज लेकर उड़ान भरेगा। इस साल समारोह में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का विशेष जश्न मनाया जाएगा। आयोजन स्थल पर फूलों की सजावट, व्यू कटर और आमंत्रण पत्रों पर भी इसका लोगो अंकित होगा।

ज्ञानपथ पर 'नए भारत' का प्रतीक

प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद एनसीसी कैडेट और 'माई भारत' स्वयंसेवक राष्ट्रगान गाएंगे। समारोह में कुल 2,500 कैडेट और स्वयंसेवक शामिल होंगे, जो ज्ञानपथ पर 'नए भारत' के लोगों के आकार में बैठेंगे।

आगंतुकों के लिए विशेष सुविधाएं

इस बार पहली बार 12 स्थानों पर 25 क्लॉक रूम की व्यवस्था की गई है। 190 स्वयंसेवक (माई भारत और एनसीसी से) आगंतुकों को मार्गदर्शन देंगे। व्हीलचेयर सुविधा के लिए एनसीसी कैडेट मेट्रो और पार्किंग स्थलों पर मौजूद रहेंगे। 250 अतिरिक्त कार पार्किंग और 15 अगस्त को सुबह 4 बजे से मेट्रो सेवा शुरू करने की व्यवस्था भी की गई है।

राष्ट्रीय ध्वज फहराने की विशेष तैयारियां

सलामी गारद का निरीक्षण करने के बाद, प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर की ओर बढेगे, जहां रक्षा मंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थलसेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेनाध्यक्ष एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायुसेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह उनका स्वागत करेंगे। फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय ध्वज फहराने में सहायता करेंगी। इस दौरान 1721 फील्ड बैटरी के तोपची 21 तोपों की सलामी देंगे। इसके लिए स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड गन का इस्तेमाल होगा। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के समय थलसेना, नौसेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस के कुल 128 कर्मियों वाला अंतर सेवा रक्षक दल 'राष्ट्रीय सलामी' देगा। वायुसेना बैंड राष्ट्रगान बजाएगा, जिसकी कमान जूनियर वारंट ऑफिसर एम. डेका के पास होगी। पहली बार 11 अग्निवीर वायु संगीतकार भी इसमें शामिल होंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery