Thursday, August, 14,2025

भारत-रूस संबंधों में मजबूती जयशंकर जल्द जाएंगे रूस

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत-रूस संबंधों में नई गर्माहट देखी जा रही है।

हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने रूस का दौरा कर मॉस्को में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अन्य शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की। अब भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर भी जल्द रूस के दौरे पर जाएंगे, जहां वे 21 अगस्त को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से महत्वपूर्ण बातचीत करेंगे। रूसी विदेश मंत्रालय ने इस बैठक की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है. जिसमें दोनों नेता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग के कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर भी बात होगी। इस वर्ष के अंत में पुतिन के भारत दौरे की तैयारियों को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की संभावना है।

भारत-अमेरिका संबंधों में खटास

जयशंकर का यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब भारत-अमेरिका संबंधों में खटास आई है। अमेरिकी टैरिफ भारत को रूस से तेल खरीदने और यूक्रेन संकट में कथित भूमिका के कारण लगाए गए हैं। साथ ही, अमेरिका पाकिस्तान के साथ अपनी नजदीकियां बढ़ाने में भी व्यस्त है, जिससे भारत ने अपने रणनीतिक विकल्पों पर पुनर्विचार शुरू कर दिया है। भारत-रूस की बढ़ती नजदीकियां दक्षिण एशिया की भू-राजनीतिक तस्वीर को नए सिरे से आकार दे रही हैं और यह स्पष्ट संकेत है कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों के लिए सभी संभावनाओं को तलाश रहा है।

भारत-सिंगापुर के बीच द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा

भारत और सिंगापुर ने बुधवार को अपने शीर्ष मंत्रियों की बैठक के दौरान उन्नत प्रौद्योगिकी, व्यापार, संपर्क और डिजिटलीकरण के क्षेत्रों में अपने द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर विचार किया। यह चर्चा नई दिल्ली में आयोजित तीसरे भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन (आईएसएमआर) में हुई। विदेश मंत्री एस जयशंकर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सिंगापुर के छह मंत्रियों के साथ आईएसएमआर में हिस्सा लिया।

सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप प्रधानमंत्री एवं व्यापार एवं उद्योग मंत्री गान किम योंग ने किया। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय सुरक्षा एवं गृह मंत्री के षणमुगम, विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन, डिजिटल विकास एवं सूचना मंत्री जोसेफिन तेओ, जनशक्ति मंत्री तान सी लेंग और कार्यवाहक परिवहन मंत्री जेफरी सिओ शामिल थे। जयशंकर ने 'एक्स' पर कहा, "आईएसएमआर की भारत सिंगापुर बिजनेस राउंडटेबल आईएसबीआर प्रतिनिधिमंडल के साथ सार्थक बातचीत हुई। सरकार और उद्योग के बीच तालमेल भारत-सिंगापुर संबंधों के अगले चरण को गति देने के लिए महत्वपूर्ण है।"

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery