Thursday, August, 14,2025

राम जलसेतु लिंक प्रोजेक्ट का धरातल पर दिखे काम

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को पानी और बिजली के क्षेत्र में राजस्थान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए जा रहे आवश्यक कार्यों की जानकारी लेने के लिए जल संसाधन विभाग और ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम ने राजस्थान को आत्मनिर्भर बनाने को प्राथमिकता बताते हुए परियोजनाओं को समय पर पूरा करने और लापरवाह कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम भजनलाल ने बैठक में अधिकारियों को गत दो वर्षों की बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने, परियोजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करने और प्रगति रिपोर्ट हर 15 दिन में मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल की निर्बाध आपूर्ति से आमजन का जीवन सुगम होगा और नदियों का पानी व्यर्थ नहीं बहने देना सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसानों को अधिकतम लाभ मिले। जल संसाधन की बैठक में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत और संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी, जबकि ऊर्जा संबंधी बैठक में ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर और विद्युत निगमों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राम जलसेतु लिंक परियोजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। सीएम ने इसकी चरणबद्ध और योजनाबद्ध प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को कहा कि परियोजना में देरी न हो और धरातल पर काम स्पष्ट रूप से दिखे। बैठक में राणा प्रताप सागर बांध-ब्राह्मणी नदी से बीसलपुर बांध, बीसलपुर से बाणगंगा और रूपारेल नदी को जोड़ने की डीपीआर, मेज बैराज बूंदी, डूंगरी बांध, राठौड़ बैराज, ईसरदा बांध से रामगढ़ बांध, जवाईपुरा और मोर सागर अजमेर जैसे कार्यों की समीक्षा हुई।

लापरवाह कार्मिकों पर हो सख्त एक्शन

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को परियोजनाएं समय पर पूरी करने, फील्ड में सक्रियता से काम करने और लापरवाह कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इंदिरा गांधी नहर की चार प्राकृतिक डिप्रेशनों को जलाशयों में बदलने, भूमि अवाप्ति और फव्वारा सिंचाई पद्धति को बढ़ावा देने पर जोर दिया। परवन वृहद् परियोजना के तहत डिग्गी निर्माण, रेडियल गेट इरेक्शन, पुनर्वास और भूमि अधिग्रहण के भुगतान में तेजी लाने, धौलपुर लिफ्ट और ईसरदा पेयजल परियोजनाओं में गति लाने, कालीतीर लिफ्ट परियोजना में फॉरेस्ट क्लियरेंस और भूमि अवाप्ति शुरू करने के निर्देश दिए। सीएम ने 3,236 छोटे बांधों के प्रबंधन के लिए नरेगा से समन्वय करने, यमुना जल समझौता, अपर हाई लेवल कैनाल, देवास तृतीय-चतुर्थ, राजस्थान वाटर सेक्टर लाइवलीहुड, पूर्वी राजस्थान नहर, बांथ पुनर्वास, पंप भंडारण परियोजनाओं आदि की समीक्षा की। भूमि अवाप्ति, वन-पर्यावरण स्वीकृतियों और अन्य क्लीयरेंस में तेजी लाने के आदेश भी दिए।

2027 तक दिन में किसानों को मिलेगी बिजली

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की योजनाबद्ध तरीके से विद्युत उत्पादन में क्रमिक और निरंतर वृद्धि करने के निर्देश दिए हैं, ताकि आने वाले वर्षों में बढ़ती आबादी को पर्याप्त और निर्वाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में राजस्थान तेजी से प्रगति कर रहा है और राज्य सरकार वर्ष 2027 तक दिन के समय में किसानों को बिजली उपलब्ध कराएगी। सीएम बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में ऊर्जा विभाग की वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विद्युत तंत्र की सुदृढ़ बनाने, उपभोक्ताओं की बिना रुकावट बिजली उपलब्ध कराने और अक्षय ऊर्जा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को आगामी स्वी सीजन में किसानों के लिए पीक डिमांड अवधि के दौरान सुचारू बिजली आपूर्ति बनाए रखने के विशेष निर्देश दिए। साथ ही, घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ताओं को निर्वाध और नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery