Thursday, August, 14,2025

अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा, परिजनों-डॉक्टरों में बहस

ब्यावर: राजकीय अमृतकौर अस्पताल में बुधवार को एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने समय पर इलाज नहीं मिलने और गलत दवा दिए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इस दौरान परिजनों और अस्पताल स्टाफ के बीच बहस और गाली-गलौज हुई, जिसके विरोध में डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया।

सूचना मिलने पर थानाधिकारी विजय मीणा और तहसीलदार हनुत सिंह समेत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से समझाइश की। हालात को देखते हुए प्रशासन ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन करने और चार डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन माने।

जानकारी के अनुसार ज्ञानचंद सिंघल नगर निवासी उषा शर्मा (60) को उसकी बेटी हेमलता बुधवार सुबह राजकीय अस्पताल लेकर पहुंची थी। परिजनों के अनुसार, डॉक्टर जितेंद्र फुलवारी ने उषा की ईसीजी जांच करवाई और पर्ची में भर्ती की सलाह दी, लेकिन मौखिक रूप से उन्हें दवा देकर घर भेज दिया गया। घर पहुंचने के बाद उषा की तबीयत बिगड़ गई, उसे दोबारा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने हार्ट की गलत दवा दी, जिससे उनकी मौत हुई। इसके बाद परिजनों ने आरोपी चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों ने विरोध-प्रदर्शन कर अपना रोष जताया।

नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप, परिजनों का धरना

बीकानेर। नोखा के काकड़ा निवासी एक महिला की डिलीवरी के सात दिन बाद मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए नोखा के सुराणा नर्सिंग होम पहुंच कर विरोध-प्रदर्शन किया। इसके बाद परिजनों की मांग पर तीन डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। परिजनों के अनुसार, रेणु को 5 अगस्त को प्रसव पीड़ा होने पर काकड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, जहां उसने बेटे को जन्म दिया। इस दौरान टांके लगाने में गड़बड़ी होने पर परिजन उसे नोखा के सुराणा नर्सिंग होम लेकर गए। 6 अगस्त को रेणु को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद वह गांव लौट आई। लेकिन 11 अगस्त को तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने नर्सिंग होम से संपर्क किया। अस्पताल ने अगले दिन बुलाया। 12 अगस्त को जब वे नर्सिंग होम पहुंचे, तो रेणु की हालत गंभीर देख उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम के समय बड़ी संख्या में ग्रामीण मोर्चरी के बाहर एकत्र हो गए और पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery