Tuesday, November, 25,2025

राजस्थान की जीत के आसार

जयपुर: रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप 'डी' मुकाबले के तीसरे दिन राजस्थान ने मजबूत गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर मैच में अपनी जीत की उम्मीदें बरकरार रखीं। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मेजबान टीम ने पहली पारी में 95 रन की बढ़त बनाई थी, तीसरे दिन के खेल के अंत तक टीम अपनी दूसरी पारी में 198/7 रन बनाकर कुल बढ़त 293 रन तक पहुंचा चुकी है। खेल समाप्ति पर रोहित रायडू (19) और तनय त्यागराजन (3)* खेल रहे थे।

दूसरे दिन राजस्थान के कुनाल सिंह राठौर (83) और अजय कूकना (58) ने 104 रन की अहम साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था, लेकिन सोमवार को हैदराबाद के गेंदबाजों ने नई गेंद के साथ शानदार वापसी की। राजस्थान की टीम अपनी पहली पारी में 221/6 से आगे खेलते हुए सिर्फ 48 रन ही जोड़ पाई और 269 रन पर सिमट गई। बी. पुत्रैया ने 2 विकेट झटके, जबकि सी.वी. मिलिंद और तनय त्यागराजन ने तीन-तीन विकेट लिए। हैदराबाद की दूसरी पारी की शुरुआत भी धीमी रही। सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (12) और अभिरथ रेड्डी (14) को विकेटकीपर कुनाल राठौर ने शानदार कैच पकड़कर पवेलियन भेजा। कप्तान राहुल सिंह गहलोत ने 59 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को संकट से उबारा, हालांकि एक रन आउट ने उनकी पारी का अंत कर दिया। 

मुंबई ने एचपी को पारी और 120 रन से रौंदा

मुंबई। बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी के पांच विकेट की बदौलत मुंबई ने सोमवार को यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन हिमाचल प्रदेश को पारी और 120 रन से हरा दिया। पहली पारी में 446 रन बनाने के बाद मुंबई ने दो दिन में दो बार हिमाचल को आउट करके सत्र की दूसरी जीत दर्ज की। मैच के तीसरे दिन हिमाचल की टीम सपाट पिच पर पहली पारी में 187 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में भी टीम अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं कर सकी और पुखराज मान की 109 गेंद में नौ चौकों से 65 रन की पारी के बावजूद 139 रन पर ढेर हो गई। हिमाचल ने दिन की शुरुआत पहली
पारी में सात विकेट पर 94 रन के स्कोर से की। दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे वैभव अरोड़ा ने 61 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों से 51 रन की पारी खेली। अरोड़ा ने निखिल गंगटा (नाबाद 64) के साथ नौवें विकेट के लिए 77 रन जोड़े, लेकिन इसके बावजूद टीम को फॉलोआन से नहीं बचा पाए। मुंबई ने पहली पारी के आधार पर 259 रन की बढ़त हासिल की। फॉलोआन खेलते हुए हिमाचल की टीम ने मुलानी (37 रन पर पांच विकेट) और मुशीर खान (23 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 49.1 ओवर में 139 रन पर सिमट गई। मुंबई को इस जीत से सात अंक मिले।

रायपुर 10 विकेट से जीती

रायपुर में छत्तीसगढ़ ने पुडुचेरी को 10 विकेट से हराकर बोनस अंक सहित सात अंक हासिल किए। पहली पारी में 172 रन से पिछड़ने के बाद पुडुचेरी की टीम दूसरी पारी में भी 175 रन ही बना सकी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery