Friday, December, 19,2025

ग्रीन सबसे महंगे... राजस्थान के कार्तिक को 14.20 करोड़ में खरीदा

अबूधाबी: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मिनी नीलामी में मंगलवार को बड़े सौदे देखने को मिले। केकेआर ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और श्रीलंका के तेज गेंदबाज मधीशा पथिराना पर जमकर पैसा खर्च किया, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने युवा भारतीय प्रतिभाओं पर बड़ा दांव लगाकर सबका ध्यान खींचा। केकेआर ने कैमरन ग्रीन को रिकॉर्ड 25.20 करोड़ रुपए में खरीदकर उन्हें आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बना दिया।

इससे पहले यह रिकॉर्ड मिशेल स्टार्क (24.75 करोड़) के नाम था। ग्रीन के लिए केकेआर और सीएसके के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, लेकिन अंततः कोलकाता की टीम बाजी मारने में सफल रही। ग्रीन इससे पहले मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स
बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं और आईपीएल के 29 मैचों में 707 रन के साथ 16 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा केकेआर ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को 18 करोड़ रुपए में खरीदा।

सीएसके का 'अनकैप्ड' खिलाड़ियों पर भरोसाः बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान को केकेआर ने 9.20 करोड़ रुपए में टीम से जोड़ा। सीएसके ने 'अनकैप्ड' भारतीय खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए यूपी के स्पिनर प्रशांत वीर और राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा को 14.20-14.20 करोड़ रुपए में खरीदा। ये दोनों आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए।

सीएसके की उम्मीदों पर खरा उतरूंगाः कार्तिक

बेधड़क, जयपुर। आईपीएल-19 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा 14.50 करोड़ रुपए में खरीदे जाने के बाद राजस्थान के भरतपुर जिले के विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक शर्मा ने कहा कि वह फ्रेंचाइजी द्वारा जताए गए भरोसे पर पूरी मेहनत और लगन से खरा उतरने की कोशिश करेंगे। दिल्ली में रिहब के दौरान 'सच बेधड़क' से बातचीत में कार्तिक ने कहा कि अब उन पर पहले से ज्यादा जिम्मेदारी है और वह बेहतर प्रदर्शन के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे। कार्तिक ने बताया कि वह फिलहाल अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और आईपीएल से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता मनोज कुमार शर्मा, परिवार, कोच और जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुन तिवाड़ी को दिया। तिवाड़ी ने बताया कि कार्तिक बेहद अनुशासित और प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और वर्षों की मेहनत आज रंग लाई है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कार्तिक ने 8 मैचों में 479 रन, जबकि टी20 में 334 रन बनाए हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने उन्हें देशभर में पहचान दिलाई है।


 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery