Thursday, January, 29,2026

मुंबई ने बनाई जीत की तिकड़ी

जयपुर: कप्तान शार्दुल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी से मुंबई ने विजय हजारे वनडे ट्रॉफी के ग्रुप सी मैच में सोमवार को यहां छत्तीसगढ़ को नौ विकेट से हराकर अपनी जीत की हैट्रिक पूरी की। टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद शार्दुल ने सुबह में तेज गेंदबाजों की मददगार परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए पांच ओवर के अंदर छत्तीसगढ़ का स्कोर चार विकेट पर 10 रन कर दिया। कप्तान अमनदीप खरे (63) और अजय मंडल (46) के बीच पांचवें विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी के बावजूद छत्तीसगढ़ की टीम शुरुआती झटकों से कभी नहीं उबर सकी।

टीम 38.1 ओवर में 142 रन पर आउट हो गई। शार्दुल ने खेल के शुरुआती आधे घंटे में छत्तीसगढ़ के खिलाफ कहर बरपाया तो वहीं वामहस्त स्पिनर शम्स मुलानी ने आखिरी छह में से पांच विकेट झटक कर छत्तीसगढ़ की पारी को सस्ते में समेटने में योगदान दिया। मुलानी ने 31 रन देकर पांच विकेट लिए, जिससे छत्तीसगढ़ ने अंतिम छह विकेट 27 रन के अंदर गंवा दिए। अंगकृष रघुवंशी (66 गेंदों पर 68 नाबाद) और अनुभवी सिद्धेश लाड (42 गेंदों पर 48 नाबाद) ने दूसरे विकेट के लिए 102 रन की अटूट शार्दुल ठाकुर।

साझेदारी कर महज 24 ओवरों में ही मुंबई को नौ विकेट से एकतरफा जीत दिला दी। मुंबई को एकमात्र झटका ईशान मूलचंदानी के आउट होने से लगा, जो 19 रन बनाकर हर्ष यादव की गेंद पर आउट हुए। ) मुंबई तीन मैचों में जीत से 12 अंक के साथ ग्रुप सी की तालिका में शीर्ष पर है।

हिमाचल ने महाराष्ट्र को सात रन से हराया

जयपुर। रामकृष्ण घोष (42 रन पर सात विकेट) की कमाल की गेंदबाजी के बावजूद हिमाचल प्रदेश की टीम 49.4 ओवर में आउट होने से पहले 271 रन बनाने में सफल रही। अंकित बावने (97) की क्रीज पर मौजूदगी ने महाराष्ट्र को मैच में बनाए रखा था, लेकिन 48वें ओवर में उनके आउट होने के साथ टीम की पारी लड़खड़ा गई। रोहित कुमार और आर्यमान धालीवाल के दो-दो विकेट से महाराष्ट्र टीम 50 ओवर में 264 रन पर आउट हो गई।

ललित यादव की 111 गेंदों पर खेली गई नाबाद 131 रनों की शानदार पारी की बदौलत गोवा ने सिक्किम पर 62 रनों की बड़ी जीत दर्ज करते हुए अपना अजेय अभियान जारी रखा। यादव ने अपनी पारी में 14 चौके लगाए और गोवा को आठ विकेट पर 309 रन के स्कोर तक पहुंचाया। यह सिक्किम के लिए काफी साबित हुआ, क्योंकि सिक्किम की टीम 50 ओवरों में सात विकेट पर 247 रन ही बना सकी। कप्तान कुणाल चंदेला की 118 रनों की तूफानी पारी की मदद से उत्तराखंड ने पंजाब को पांच विकेट से हराकर टूनमिंट में जीत का खाता खोला। पंजाब ने सलिल अरोरा (65) और कृष भगत (51) के अर्धशतकों की बदौलत आठ विकेट पर 269 रन बनाए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery