Tuesday, August, 12,2025

लॉर्ड्स में खेलेंगे बुमराह... नेट सत्र में जमकर बहाया पसीना

लंदन: भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक को उम्मीद है कि लॉर्ड्स टेस्ट की पिच पहले दो मैचों की सपाट पिचों की तुलना में बल्लेबाजों के लिए कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि उनके बल्लेबाज जब तब 'गैरजरूरी आक्रामक शॉट' खेलने से बचे रहेंगे तब तक कोई समस्या नहीं होगी। मैच से दो दिन पहले पिच पर काफी घास दिखी। इस घास को हालांकि मैच की पूर्व संध्या पर कम किया जाएगा। भारत के लिए इस मैच में जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी जबकि जोफ्रा आर्चर के चार साल से अधिक समय बाद इंग्लैंड के लिए अपना पहला टेस्ट खेलने की उम्मीद है। इस बीच, बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले नेट सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया। उन्होंने लगभग 45 मिनट तक गेंदबाजी करने के बाद बाएं हाथ की स्पिन और थोडाउन के खिलाफ बल्लेबाजी का भी अभ्यास किया। तीसरा टेस्ट गुरुवार से लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा।

शीर्ष क्रम का शानदार प्रदर्शन कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय

बल्लेबाजों ने श्रृंखला में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, खासकर शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अच्छी लय में है। गिल दो मैचों में तीन शतक लग चुके हैं जबकि लोकेश राहुल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत भी शतकीय पारियां खेल चुके हैं। कोटक ने मंगलवार को कहा, पिच पर पिछले दो मैचों की तुलना में अधिक घास है। मैच की पूर्व संध्या पर कल शायद इस घास की कुछ छंटनी की जाए। इसके बाद ही हम इस मुद्दे पर कुछ बात कर सकते हैं। उन्होंने कहा, आम तौर पर लॉईस मैदान में कम स्कोर बनता है। ऐसे में यहां गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां मददगार होने की उम्मीद है।

पंत को नियमों में बांधना मुश्किल

कोटक ने भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ करने हुए कहा कि पंत की आक्रामक बल्लेबाजी को छोड़ कर सभी बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की और टीम इस दौरान चार रन प्रति ओवर के औसत से रन बनाने में सफल रही। उन्होंने कहा कि पंत जैसे खिलाड़ी को बल्लेबाजी के नियम में बांधना मुश्किल है। उन्होंने कहा, हर टीम में कुछ आक्रामक खिलाड़ी होंगे जो विपक्षी टीम की लय बिगाड़ने में बहुत अच्छे होते हैं। हमारी टीम में जायसवाल और पंत ऐसे खिलाड़ी है। इसका हालांकि यह मतलब नहीं है कि वे बिना सोचे समझे खेलते हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery