Monday, August, 11,2025

पिच को लेकर क्यूरेटर से भिड़े गंभीर... कहा- हमें मत बताओ क्या करना है?

लंदन: भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और ओवल मैदान के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तीखी बहस हो गई और गंभीर को मैदानकर्मियों की ओर अंगुली उठाकर यह कहते सुना गया, 'तुम नहीं बताओगे कि हमें क्या करना है।' ओवल पर भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में हार की कगार पर पहुंचकर ड्रॉ कराने वाली भारतीय टीम ने दो दिन पहले अभ्यास शुरू कर दिया है। भारतीय बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने बताया कि उनकी टीम को 'विकेट से 2.5 मीटर दूर' खड़े होने के लिए कहे जाने के बाद यह कहासुनी हुई। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम इस मामले में हालांकि कोई शिकायत दर्ज नहीं कराएगी। कोटक ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैदान के एक कर्मचारी ने आकर कहा कि (हमें) विकेट से 2.5 मीटर दूर खड़ा होना है और रस्सी के बाहर से विकेट को देखना है। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। अभ्यास सत्र के दौरान गंभीर और क्यूरेटर के बीच की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक को बीच बचाव करना पड़ा था।

गंभीर ने कोच से कहा- जहां शिकायत करनी है, कर दो

यह बहस तब शुरू हुई जब फोर्टिस ने गंभीर से कहा, मुझे इसकी शिकायत करनी होगी और इस पर भारतीय मुख्य कोच ने तीखे तेवर दिखाते हुए जवाब दिया, आपको जो शिकायत करनी है, आप जाकर कर सकते हैं। बल्लेबाजी कोच कोटक ने बीच बचाव किया और फोर्टिस को दूसरे कोने पर ले जाकर उनसे लंबी बात की। गंभीर फिर फोर्टिस की तरफ मुड़े और उन्होंने कहा, तुम मैदानकर्मियों में से एक हो, उससे ज्यादा कुछ नहीं। इसके बाद फोर्टिस और गंभीर अलग अलग रास्ते चले गए, लेकिन गंभीर अभ्यास सत्र के लिए लौटे। फोर्टिस ने मैदान से बाहर निकलते समय कहा, यह बड़ा मैच है और वह थोड़े भावुक हैं।

खिलाड़ियों ने किया जमकर अभ्यास

अभ्यास के लिए सबसे पहले साई सुदर्शन पहुंचे जबकि स्पिनर कुलदीप यादव को भी अभ्यास करते देखा गया। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी मोर्केल की देखरेख में गेंदबाजी अभ्यास करते देखे गए।

इंग्लैंड में जिस तरह की क्रिकेट खेली, वह गर्व की बातः गंभीर

 गंभीर ने कहा है कि इंग्लैंड का दौरा हमेशा कठिन होता है, लेकिन इस श्रृंखला में जिस तरह की क्रिकेट खेली गई है, उस पर हर क्रिकेट प्रेमी को गर्व होगा। गंभीर श्रृंखला के दौरान टीम के समर्थन के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद देने के लिए सोमवार को इंडिया हाउस में संबोधित कर रहे थे। गंभीर ने कहा, पिछले पांच सप्ताह दोनों टीमों के लिए काफी रोमांचक रहे हैं। दोनों टीमों ने काफी प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन किया है। हम पूरा प्रयास करेंगे कि देशवासियों और यहां मौजूद लोगों को गर्व करने का मौका दें। लंदन में भारतीय उच्चायोग द्वारा भारतवंशियों के स्वागत समारोह में टीम का भारतीय समुदाय के नेताओं, सांसदों और खेलप्रेमियों ने जबर्दस्त स्वागत किया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery