Tuesday, April, 22,2025

कोटा की औद्योगिक विरासत को मिलेगा आधुनिक रूप: बिरला

कोटा: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री शोभा करंदलाने ने शुक्रवार को कोटा में एमएसएमई एक्सपो का शुभारंभ किया। बिरला ने इस आयोजन को नवाचार, आत्मनिर्भरता और आर्थिक समावेशिता के एक नए युग की शुरुआत बताया। उन्होंने कहा कि यह एक्सपो केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि नए विचारों, अवसरों और संभावनाओं का महासंगम है, जो देशभर से आए युवा और महिला उद्यमियों को अपने उत्पादों को राष्ट्रीय और वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का सशक्त अवसर प्रदान कर रहा है।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटा, जो कभी औद्योगिक नगरी के रूप में देशभर में जाना जाता था, आज भी उसी संभावना और सामर्थ्य को अपने भीतर समेटे हुए है। दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर, कांडला इलाहाबाद मार्ग, सुदृढ़ रेल नेटवर्क और शीघ्र प्रारंभ होने वाली एयर कनेक्टिविटी के साथ कोटा अब भारत के सबसे वेल-कनेक्टेड शहरों में शामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि सड़क, रेल और हवाई संपर्क के साथ-साथ चंबल नदी का सतत आशीर्वाद और जल, बिजली, गैस, परमाणु तथा सौर ऊर्जा की अपार संभावनाएं कोटा को भविष्य की औद्योगिक राजधानी बना सकती हैं। कार्यक्रम को ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने संबोधित किया। उन्होंने बताया कि राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में हुए कुल 35 लाख करोड़ के एमओयू में से 28 लाख करोड़ के केवल ऊर्जा क्षेत्र में हुए हैं।

MSME सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ः शोभा करंदलाजे

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि कृषि के बाद देश में सबसे अधिक रोजगार एमएसएमई सेक्टर द्वारा प्रदान किया जाता है। वर्तमान में इस सेक्टर से 26 करोड़ से अधिक लोग रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। देश की जीडीपी में 30%, मैन्युफैक्चरिंग में 45% और एक्सपोर्ट में 40% योगदान इसी सेक्टर का है। इस वर्ष के केंद्रीय बजट में एमएसएमई के वर्गीकरण को संशोधित किया गया है ताकि उद्यमों को अधिकतम लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बीते 10 वर्षों में एमएसएमई को प्रोत्साहन देने के लिए वित्तीय सहायता, तकनीकी मदद, स्किल ट्रेनिंग और विपणन सुविधा जैसे अनेक कदम उठाए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पब्लिक प्रोक्योरमेंट पॉलिसी के तहत सरकारी खरीद में 25% एमएसएमई से करना अनिवार्य कर दिया गया है, जिससे छोटे उद्योगों को सीधा लाभ मिल रहा है। फूड प्रोसेसिंग सेक्टर की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने कहा कि रेडी-टू-ईट और रेडी-टू-कुक फूड की अंतरराष्ट्रीय मांग तेजी से बढ़ रही है। कोटा में उपलब्ध कृषि उत्पादों को आधार बनाकर फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री को विकसित किया जाएगा, जिससे किसानों को बेहतर मूल्य और नए रोजगार के अवसर मिल सकें।

एयरपोर्ट निर्माण से खुलेगा वैश्विक निवेश का द्वार

ओम बिरला ने कहा कि कोटा एयरपोर्ट परियोजना अब धरातल पर आने को तैयार है। इसका निर्माण कार्य जून माह से प्रारंभहोगा और आगामी दो वर्षों में पूर्ण कर लिया जाएगा। एयरपोर्ट के शुरू होने से कोटा को वैश्विक निवेश और औद्योगिक गतिविधियों के लिए नई दिशा और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोटा आने वाले वर्षों में उद्योग, शिक्षा, कृषि और पर्यटन जैसे सभी क्षेत्रों में देश के अग्रणी शहरों में शामिल होगा। यह केवल एक संभावना नहीं, बल्कि हमारा संकल्प, हमारी प्रतिबद्धता और साझा प्रयासों का सशक्त परिणाम होगा।

हाड़ौती बनेगा एग्रो इंडस्ट्री और जैविक खेती का मॉडल

बिरला ने कहा कि कोटा-बूंदी-बारां-झालावाड़ क्षेत्र एग्रो इंडस्ट्री के लिए आदर्श क्षेत्र है। बूंदी में इथेनॉल और पेय पदार्थों से जुड़े उद्योग, इंडस्ट्रियल पार्क, जैविक खेती और हाइड्रोपोनिक्स तकनीक के माध्यम से यह क्षेत्र कृषि नवाचार का उदाहरण बनेगा। उन्होंने भामाशाह मंडी को विश्व स्तरीय और आधुनिक मंडी के रूप में विकसित करने की बात भी दोहराई, जिससे किसानों को उनके उत्पादों का बेहतर मूल्य प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि मदर डेयरी द्वारा 4,000 करोड़ रुपए की लागत से एक विशाल प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिससे ग्रामीण उत्पादों को देश-विदेश के बाजारों तक पहुंचाने की दिशा में नया मार्ग प्रशस्त होगा।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery