Friday, September, 26,2025

संविधान की दुहाई देने वाले ही भूल जाते हैं संवैधानिक भाषा की मर्यादा

जैसलमेर: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जो लोग स्वयं को संविधान का रक्षक बताने का दावा करते हैं, वे अक्सर यह भूल जाते हैं कि संविधान की भाषा का प्रयोग किस प्रकार करना चाहिए।

शेखावत ने कहा कि राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में भाषा का प्रयोग मर्यादा, शिष्टता के साथ होना चाहिए। जैसलमेर सर्किट हाउस में रविवार को मीडिया से बातचीत में शेखावत ने दो टूक कहा कि मां चाहे किसी की भी हो, सबके लिए आदरणीय होनी चाहिए। राहुल गांधी द्वारा असंवैधानिक भाषा का उपयोग करने से न केवल लाखों लोग आहत हुए हैं, बल्कि इससे उनका चारित्रिक विकास किस दृष्टिकोण से हुआ, यह भी स्पष्ट हो गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वह नामदार हैं और हम कामदार हैं।

हम काम करने वाले लोग हैं, वह नाम के साथ राजनीति करने वाले लोग हैं। शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी को शायद लगता है कि हम सारी सीमाओं से, सारे बंधनों से, सारे कानून से, सारी व्यवस्थाओं और सारी संवैधानिक मर्यादाओं से परे हैं, लेकिन भगवान उनको सद्बुद्धि देगा और हम सब मिलकर लगातार देश को विकसित करने की दिशा में जो प्रयास कर रहे हैं, उस पर चलते रहेंगे। यही हमारी अपेक्षा और संकल्प है।

पराजय का ठीकरा दूसरे पर फोड़ने की पुरानी आदत

वोटों को लेकर कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पराजय का ठीकरा दूसरों पर फोड़ने की कांग्रेस की पुरानी आदत है। हर बीतने वाले चुनाव के बाद कांग्रेस कभी ईवीएम के सिर ठीकरा फोड़ती है तो कभी चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। उन्होंने कहा कि इसी तरह संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का एक-एक रास्ता कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन के नेताओं ने अपनाया है, जो आने वाले समय में देश के लिए दुर्भाग्य का कारक बनेगा।

80% पानी पाकिस्तान को देकर तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने किया पाप

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने झेलम, चिनाब और सिंधु नदी का ज्यादा पानी पाकिस्तान को दिए जाने को लेकर कांग्रेस की तत्कालीन सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने इन नदियों का 80 प्रतिशत पानी पाकिस्तान को देकर किसानों के साथ पाप किया। शेखावत ने कहा कि 1960 से 65 सालों तक इस पाप का जो घाव गहरा होता जा रहा था, इस पर थोड़े ही दिनों में मरहम लगाकर ठीक कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था होगी, जिसका लाभ राजस्थान और पश्चिम राजस्थान को बड़े पैमाने पर मिलेगा।

हितों से समझौता नहीं करेगी मोदी सरकार

अमेरिका की ट्रंप सरकार द्वारा भारत पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार नए भारत की सरकार है, जो भारत के हितों के लिए किसी के दबाव के आगे झुकने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत के किसानों, मछुआरों, कुटीर उद्योगों के हितों के संरक्षण के लिए हम पूरे प्राण और प्रण के साथ अडिग रहेंगे। हम अपनी क्वालिटी को इंप्रूव करेंगे और लागत को कम करेंगे, जिससे भारत के सामने बाजार में नए अवसर सामने आएंगे।

कर्नल सोनाराम को दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ पहुंचकर पूर्व सांसद स्वर्गीय कर्नल सोनाराम चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि कर्नल सोनाराम का सार्वजनिक जीवन में योगदान अमिट है और हमेशा स्मरण किया जाएगा। इस अवसर पर शोक सभा में जसवंत सिंह बिश्नोई, दलपत हिंगड़ा, कंवरराज सिंह, आईदान सिंह भाटी और तारेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery