Monday, April, 21,2025

उपज का पूरा मूल्य मतलब किसान को पूरा सम्मान

श्रीगंगानगर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर में दो दिन किसानों के बीच रहकर उनका दुःख-दर्द समझा। इस दौरान सीएम ने किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाने की बात करते हुए बुधवार को श्रीगंगानगर स्थित नई धान मंडी में किसानों को विक्रय स्लिप देते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद का विधिवत शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार उपज को एमएसपी पर खरीद कर उसका किसानों के बैंक खातों में समय पर सीधे भुगतान कर रही है। बुधवार को मुख्यमंत्री ने श्रीगंगानगर में गंगनहर परियोजना के अंतर्गत शिवपुर हैड का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नहरी क्षेत्र के अंतिम छोर तक के किसानों के हर खेत में पानी उपलब्ध कराने के लिए नहरी तंत्र को बेहतर किया जा रहा है। इससे न केवल सीपेज लॉस में कमी आएगी, बल्कि किसानों को उनके हिस्से का पूरा पानी मिल सकेगा। साथ ही सेम की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।

मोबाइल पर मिलेगी नहर खुलने और बंद होने की जानकारी

सीएम ने बताया कि नहरी जल के बेहतर प्रबंधन के लिए ₹695 करोड की लागत से ऑटोमेशन की डीपीआर को केन्द्रीय जल आयोग से मंजूरी मिल गई है। इससे आरंभिक छोर और अंतिम छोर तक पानी की समान उपलब्धता होगी। किसानों के लिए 'गंग कैनाल एप' और 'गंगनहर रेगुलेशन पोर्टल' भी बनाया गया है, जिससे नहर खुलने और बंद होने की जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध हो सकेगी।

सरकार ने एमएसपी खरीद की सीमा को बढ़ाया

सीएम ने बताया कि सस्सों का एमएसपी ₹5,950 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। इस साल 13 लाख 22 हजार मीट्रिक टन सरसों की खरीद का लक्ष्य रखा गया है। वहीं सरकार ₹5,650 प्रति क्विंटल की एमएसपी के आधार पर 5 लाख 46 हजार मीट्रिक टन चने की खरीद भी करेगी। पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2022-23 में सरसों का एमएसपी ₹5,050 था, जिसमें हमारी सरकार ने ₹900 की बढ़ोतरी की है। साथ ही प्रति किसान खरीद सीमा को 25 क्विंटल से बढ़ाकर 40 क्विंटल किया गया है। इसके अलावा सवा साल के समय में अब तक 4 लाख 85 हजार मीट्रिक टन मूंगफली की खरीद की जा चुकी है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery