Tuesday, November, 04,2025

राजस्थान की बल्लेबाजी की चमक के आगे फीके पड़े मुंबई के सितारे

जयपुर: सवाई मानसिंह स्टेडियम में सपाट विकेट पर खेले जा रहे रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन दीपक हुड्डा के शानदार 248 और युवा कार्तिक शर्मा ने 139 रनों की मदद से मेजबान राजस्थान ने सितारों से सजी मुंबई टीम के खिलाफ पहली पारी में 363 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली। राजस्थान ने चायकाल के कुछ देर बाद छह विकेट पर 617 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की। खेल समाप्ति के समय मुंबई ने बिना किसी नुकसान के 89 रन बना लिए थे। उस समय यशस्वी जायसवाल 56 और मुशीर खान 32 रन बनाकर खेल रहे थे। मैच अब ड्रा की ओर अग्रसर नजर आ रहा है।

अनुभवी बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने अपने पिछले दिन के स्कोर से आगे खेलते हुए 335 गेंदों में 22 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 248 रन बनाए। जबकि, युवा कार्तिक शर्मा ने 139 रन बनाकर प्रथम श्रेणी मैचों में दूसरी शतकीय पारी पूरी की। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 263 रनों की साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। कार्तिक शर्मा ने 192 गेंदों पर 13 चौके और 3 छक्कों के साथ दमदार बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने शार्दुल ठाकुर की अगुवाई में संघर्ष कर रहे मुंबई के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। जब कार्तिक 139 रन पर खेल रहे थे, तब वे शम्स मुलानी की गेंद पर मुशीर खान द्वारा लांग-ऑफ पर कैच कर लिए गए। इसके बाद हुड्डा ने अजय सिंह के साथ पारी को संभाला और दोहरा शतक पूरा किया। 250 रन की ओर बढ़ रहे हुड्डा, यशस्वी जायसवाल की गेंद पर विकेटकीपर आकाश आनंद को कैच थमा बैठे। हुड्डा इस फैसले से असंतुष्ट नजर आए, लेकिन तब तक उन्होंने राजस्थान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था।

राजस्थान की अप्रोच पेशेवर नहीं

राजस्थान ने पारी घोषित करने के बाद जिस तरह से हल्के अंदाज में मुंबई के सामने गेंदबाजी की, उससे लगा कि उनकी अप्रोच केवल पारी बढ़त तक ही सीमित है, न की जीत की। मैच में जिस तरह से जायसवाल और मुशीर को बल्लेबाजी का अवसर दिया, उससे क्रिकेट प्रेमी हतप्रभ रहे। टीम में अग्रेशन का अभाव नजर आया। चौथे दिन मुंबई की कोशिश होगी कि शुरुआती सत्र में विकेट न गंवाकर राजस्थान की विशाल बढ़त को कम किया जा सके।

लांबा के शतक से राजस्थान मजबूत

जयपुर। करन लांबा के 175 गेंदों में पर शानदार 109 रनों की मदद से राजस्थान ने कल्याणी में आयोजित सीके नायडू ट्रॉफी (अंडर-23) एलीट ग्रुप मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। लांबा ने अपनी पारी में 15 चौके जड़े। उनके अलावा विकेटकीपर मनन चौधरी ने 44, अंशुमान चौहान ने 38, सुमित गोदारा और सर्वज्ञ पनेरी ने 30-30 रन का योगदान दिया। कप्तान रोहन विजय राजभर 11 और आरएच शर्मा 27 रन बनाकर आउट हुए। बंगाल की ओर से सैयद इरफान अफताब ने 2 विकेट लिए, जबकि रवी कुमार, सुखमीत सिंह, दिलशाद खान और प्रयस रे बर्मन को एक-एक सफलता मिली। इससे पहले बंगाल की पहली पारी 146 रन पर सिमट गई थी। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक राजस्थान ने बंगाल पर 163 रन की बढ़त हासिल करते हुए स्कोर छह विकेट पर 309 पर पहुंचा दिया।
 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery