Wednesday, November, 05,2025

भिवाड़ी में महापंचायत, बॉर्डर पर किए 500 जवान तैनात

भिवाड़ी: हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर बने रैंप को तोड़ने के मुद्दे को लेकर राजस्थान के भिवाड़ी शहर में रविवार को महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत के बाद राजस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने रेवाड़ी प्रशासन से मुलाकात कर समस्या के समाधान के बारे में बात की।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक कर बातचीत से समाधान निकालने की बात कही है। इस पर 15 जुलाई को रेवाड़ी के लघु सचिवालय में बैठक के लिए समय तय किया गया है। अब राजस्थान-हरियाणा के लोगों के साथ रेवाड़ी प्रशासन बैठक कर बातचीत के जरिए समाधान निकालने का प्रयास करेगा। रेवाड़ी प्रशासन की ओर से बॉर्डर पर किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए डीएसपी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में करीब 500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। प्रशासन ने बॉर्डर को जेसीबी और ट्रैक्टर लगाकर ब्लॉक कर दिया है। अधिकारियों का स्पष्ट कहना है कि किसी भी हालत में रैंप नहीं तोड़ने दिया जाएगा। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है। बॉर्डर विवाद पर इससे पहले 15 जून को केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने हरियाणा के एक मंच से तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ को सख्त चेतावनी दी थी, जिसके बाद यह मामला और गरमा गया था।

पिछले 30 सालों से चल रही है ये समस्या

महापंचायत के दौरान भिवाड़ी का पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारी तैनात रहे। हरियाणा और भिवाड़ी प्रशासन के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर कोई भी आधिकारिक बयान देने से इनकार कर दिया है। उधर, नेशनल हाईवे 919 पर धारूहेड़ा के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जो रैंप को हटाने के खिलाफ हैं। उन लोगों का कहना है कि यह रैंप जलभराव और रासायनिक प्रदूषण की समस्या से बचने के लिए बनाया गया था, जो पिछले 30 सालों से धारूहेड़ा के लोग झेल रहे थे। उन्होंने कहा कि वे किसी भी तरह के विवाद से बचना चाहते हैं और उनका उद्देश्य केवल स्थायी समाधान है। धारूहेड़ा के लोगों ने कहा कि प्रशासन पर उन्हें पूरा भरोसा है और रैंप को किसी भी कीमत पर नहीं हटने दिया जाएगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery