Thursday, January, 29,2026

गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को मिलेगी नई गति: CS

जयपुर: राजस्थान को टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित करने की दिशा में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर तेजी से कार्य कर रही हैं। मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने निवेश को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान टेक्सटाइल एवं अपैरल पॉलिसी-2025 लागू की है। इस नीति के तहत पहली बार गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को शामिल किया गया है, जिससे भी निर्यात को नई गति मिलेगी।

मुख्य सचिव शुक्रवार को शासन सचिवालय में आयोजित 'टेक्सटाइल इन राजस्थान' विषयक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस नीति के अंतर्गत वस्त्र और परिधान उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए 10 वर्षों तक 80 करोड़ रुपए वार्षिक तक का एसेट क्रिएशन इंसेंटिव सहित कई आकर्षक प्रावधान किए गए हैं। नीति में प्राकृतिक और कृत्रिम फाइबर उत्पादन, तकनीकी टेक्सटाइल्स, हैंडलूम, ऊन प्रसंस्करण, चमड़ा उत्पाद और फुटवियर जैसे संबंधित क्षेत्रों को भी शामिल किया गया है।

जिला उत्पादों को दिया जाएगा बढ़ावा

मुख्य सचिव ने कहा कि भीलवाड़ा राज्य का प्रमुख टेक्सटाइल हब है और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट नीति के तहत भीलवाड़ा, बालोतरा, कोटा, पाली और बाड़मेर के उत्पादों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। वस्त्र मंत्रालय की सचिव नीलम शमी राव ने कहा कि राजस्थान में न्यू एज फाइबर की अपार संभावनाएं हैं। राज्य में प्रचुर मात्रा में पाए जाने वाले मिल्क वीड पौधे से प्राप्त फाइबर का उपयोग टेक्सटाइल उद्योग में किया जा सकता है।

प्रदेश में 1,800 से अधिक टेक्सटाइल और अपैरल यूनिट्स

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के एसीएस शिखर अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार कारीगरों और टेक्सटाइल सेक्टर को मजबूत करने के लिए कौशल प्रशिक्षण, बेहतर बुनियादी ढांचे और वित्तीय सहायता उपलब्ध करा रही है। इससे सूक्ष्म, लघु, मध्यम और बड़े उद्योगों को बल मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। वर्तमान में राजस्थान में 1,800 से अधिक टेक्सटाइल और अपैरल यूनिट्स कार्यरत हैं। वर्ष 2024-25 में राज्य के टेक्सटाइल सेक्टर का निर्यात बढ़कर 13,500 करोड़ हो गया है, जो इस क्षेत्र की मजबूत संभावनाओं को दर्शाता है। बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त सुरेश कुमार ओला सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery