Thursday, January, 29,2026

RTE में प्रवेश के लिए अब वार्ड नहीं, बल्कि जिला होगा आधार

जयपुर: प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत देते हुए राज्य सरकार ने आरटीई (राइट टू एजुकेशन) प्रवेश प्रक्रिया में अहम बदलाव किया है। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने घोषणा की है कि अब आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए वार्ड को इकाई नहीं माना जाएगा, बल्कि पूरे जिले को आधार बनाया जाएगा। इस फैसले से अब जिले का निवासी कोई भी अभिभावक पूरे जिले के किसी भी स्कूल में आरटीई प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेगा। दिलावर ने कहा कि अब तक वार्ड आधारित व्यवस्था के कारण कई बार बच्चे अच्छे विद्यालयों में प्रवेश से वंचित रह जाते थे, क्योंकि वार्ड के बाहर स्थित स्कूलों में उन्हें वरीयता नहीं मिलती थी। नई व्यवस्था लागू होने से अभिभावक अपनी पसंद के अनुसार जिले के किसी भी निजी स्कूल का चयन कर सकेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों का हित सरकार के लिए सर्वोपरि है और इसी सोच के तहत यह निर्णय लिया गया है।

तबादले पारदर्शिता से हुए

तबादलों के मुद्दे पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि हाल ही में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और लेक्चरर के करीब 13 से 14 हजार तबादले किए गए हैं, जो पूरी पारदर्शिता से हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा शासन में तबादलों को लेकर न तो भ्रष्टाचार हुआ है और न ही कहीं से किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त हुई है। सरकार ने हर स्तर पर पारदर्शिता बनाए रखी है और भ्रष्टाचार को पूरी तरह रोका गया है।

अतिक्रमण की जमीन पर स्कूल पाया गया तो मान्यता रद्द होगी

शिक्षा मंत्री ने दो टूक कहा कि ब्लू हेवन पब्लिक स्कूल की मान्यता अतिक्रमण और गलत तथ्यों के आधार पर ली गई थी। जांच के बाद उसे रद्द किया गया है और आगे भी यदि कोई स्कूल अतिक्रमण की जमीन पर पाया गया तो उसकी मान्यता रद्द की जाएगी। साथ ही उन्होंने मिड-डे मील को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में इसमें भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा थी, जिसकी अब एसीबी जांच कर रही है और तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई होगी। शिक्षा विभाग ने राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मान्यता वापस ली है। जांच में भूमि व भवन स्वामित्व से जुड़े दस्तावेज असंतोषजनक, टाइटल अस्पष्ट तथा भूमि विवादित व अतिक्रमित पाई गई। साथ ही विद्यालय में स्वीकृत विषयों के अतिरिक्त अध्यापन और छात्र उपस्थिति पंजिकाओं में भी अनियमितताएं सामने आई।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery