Tuesday, August, 12,2025

नरेगा से होगा पॉलीथिन मुक्त राजस्थान का सपना साकार

जयपुर: राजस्थान में स्वच्छता, जल संरक्षण और गोवंश सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार ने बड़े कदम उठाने की दिशा में पहल की है। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान से मुलाकात कर तीन प्रमुख विषयों नरेगा से पॉलीथिन मुक्त अभियान, जल स्रोतों का
पुनरूद्धार और गोवंश संरक्षण पर विस्तृत चर्चा की। दिलावर ने बताया कि राजस्थान में पॉलीथिन कचरा एक गंभीर पर्यावरणीय समस्या बन चुका है। यह न सिर्फ गंदगी का कारण है, बल्कि गोवंश के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है।

उन्होंने प्रस्ताव दिया कि यदि मनरेगा (नरेगा) के तहत पॉलीथिन कचरे का संग्रहण और निस्तारण करवाने की अनुमति दी जाए तो कुछ ही महीनों में राजस्थान को पॉलीथिन मुक्त बनाया जा सकता है। यह कार्य स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में चल रहे स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी बना सकता है।

'गोपालक' व्यवस्था को पुनर्जीवित किया जाए

दिलावर ने मुलाकात के दौरान गोवंश सुरक्षा का मुद्दा भी गंभीरता से उठाया। उन्होंने बताया कि हर साल करीब 5 हजार लोग गोवंश से जुड़ी सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं, जबकि 20 हजार से अधिक घायल होते हैं। इसी तरह बड़ी संख्या में गोवंश भी अकाल मौत का शिकार होता है। इसके पीछे मुख्य कारण सड़कों पर गोवंश का खुले में घूमना, फसलों को नुकसान पहुंचाना और पॉलीथिन का सेवन है। उन्होंने सुझाव दिया कि पारंपरिक 'गोपालक' व्यवस्था को पुनर्जीवित किया जाए, जिसमें एक व्यक्ति गायों को चराने के लिए ले जाता था। इससे न सिर्फ गोवंश की देखभाल होगी, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

167 जल स्रोतों के पुनरुद्धार के लिए केंद्र से मांगे 87.24 करोड़ रुपए

दिलावर ने जानकारी दी कि राज्य सरकार ने वाटरशेड विकास घटक- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-2.0 (डब्ल्यूडीसी-पीएमकेएसवाई) परियोजना क्षेत्र के बाहर स्थित जल स्रोतों के पुनरूद्धार के लिए 87.24 करोड़ रुपए के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे हैं। इन 167 जल स्रोतों में तालाब, एनिकट आदि शामिल हैं। केंद्र सरकार ने 24 दिसंबर, 2024 को आयोजित बैठक में राज्य को ऐसे जल स्रोतों के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है।

राज्य और केंद्र के समन्वय से समाधान

मदन दिलावर ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य की जमीनी समस्याओं को सुलझाने के लिए केंद्र सरकार का सहयोग बेहद आवश्यक है। राज्य की स्वच्छता, जल संरक्षण और पशु कल्याण से जुड़ी प्रमुख योजनाओं को गति देने के लिए केंद्रीय सहयोग पर विस्तृत चर्चा की गई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery