Saturday, April, 05,2025

प्रदेश के 1630 गांव-ढाणियां पक्की सड़कों से जुड़ेंगी : डिप्टी सीएम दीया

जयपुर: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण में राजस्थान के 1630 गांव-ढाणियों को पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने बसावटों को पक्की सड़कों से जोड़ने का निर्णय लिया है। डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत करीब तीन हजार 500 करोड़ की लागत से पांच हजार किमी पक्की सड़कों का निर्माण कित्या जाएगा। डिप्टी सीएम मंगलवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग के तहत स्थापित राजस्थान ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की बैठक ले रहीं थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी बसावटों को पक्की सड़कों से जोड़ना हमारी पहली प्राथमिकता है। इससे न केवल परिवहन सुगम एवं तीव होगा बल्कि, आर्थिक विकास के नए द्वार खुलेंगे।

राजस्थान सड़कों के सर्वे में देश में प्रथम

दीया कुमारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस प्रकार पीएमजीएसवाई चौथे चरण में सड़कों के सर्वे में प्रदेश देश में शीर्ष पर रहा है, उसी गति से सड़क निर्माण में भी काम करवाए और राजस्थान को देश में शीर्ष स्थान पर लाए। साथ ही भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय से स्वीकृतियां लेकर जल्द से जल्द सड़कों का निर्माण शुरू करवाएं। गौरतलब है कि चतुर्थ चरण के तहत प्रदेश की 1630 ग्रामीण बसावटों में सड़कों के लिए सर्वे का काम 31 जनवरी 2025 से पूर्व करवाया जा चुका है। देश में राजस्थान ने यह सर्वे सबसे पहले पूरा किया। इसके तहत 1374 मरुस्थलीय, जनजातीय और जिला/ब्लॉक कार्यक्रम के तहत 500 से 999 आबादी की 191 बसावटों, 1000 या उससे अधिक की 30 बसावटों और धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 35 बसावटों को पक्की सडकों से जोड़ा जाएगा।

एक अप्रैल से आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलेगा सप्ताह में पांच दिन दूध

वहीं, दीया कुमारी की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में महिला एवं बाल विकास विभाग की वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर बैठक हुई। इसमें दीया कुमारी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट घोषणा के अनुसार गर्भवती महिलाओं को पांचवें महीने से न्यूट्री किट उपलब्ध करवाए जाने के लिए 'सुपोषण न्यूट्री किट योजना' को साकार रूप दिए जाने के लिए अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दीया ने 'मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना' के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 साल तक के बच्चों के लिए सप्ताह में लीन दिन के स्थान पर अब 1 अप्रैल से पांच दिन दूध उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery