Tuesday, November, 25,2025

बीएलओ की मौतों पर रोष... उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान

जयपुर: विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2026) अभियान के बीच राजस्थान में बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) को लेकर दो विपरीत तस्वीरें सामने आ रही हैं। कुछ जिलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जा रहा है तो कुछ जगहों पर काम के भारी दबाव के चलते बीएलओ की मौत और आत्महत्या के मामले ने कर्मचारी संगठनों व शिक्षक संघों में आक्रोश पैदा कर दिया है।

सवाईमाधोपुर जिले के खंडार तहसील क्षेत्र के बहरावंडा खुर्द गांव में एसआईआर कार्य में लगे बीएलओ हरिओम बैरवा (शिक्षक) की बुधवार सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि सुबह करीब 7:30 बजे तहसीलदार का फोन आने के बाद हरिओम अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने काम के भारी दबाव और मानसिक तनाव को मौत का कारण बताया। हालांकि जिला प्रशासन ने गहरा दुख जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों को निराधार करार दिया। प्रशासन का कहना है कि हरिओम अच्छे कर्मचारी थे, उन्होंने गणना प्रपत्र का 100% और डिजिटलाइजेशन का 38% से अधिक कार्य पूरा कर लिया था। उनकी मदद के लिए तीन अतिरिक्त कर्मचारी भी लगाए गए थे।

बीएलओ आत्महत्या मामलाः शिक्षकों में रोष

वहीं जयपुर में एसआईआर कार्य के दबाव में बीएलओ मुकेश कुमार जांगिड़ की आत्महत्या के मामले ने शिक्षक समाज में आक्रोश पैदा कर दिया है। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) ने अमर जवान ज्योति तक मशाल जुलूस निकाला और श्रद्धांजलि दी। संघ ने सुसाइड नोट का हवाला देते हुए अधिकारियों पर दबाव बनाने व निलंबन की धमकी देने का आरोप लगाया। संघ ने 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।

कर्मचारी संगठनों की चेतावनी, ज्ञापन सौपे

अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने सीकर, धोद व लक्ष्मणगढ़ सहित प्रदेशभर में प्रदर्शन कर मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी संगठनों ने दोनों मौतों/आत्महत्याओं के लिए मानसिक प्रताड़ना को जिम्मेदार ठहराया। पांच सूत्री मांगों में दोषियों की गिरफ्तारी, 50-50 लाख रुपए सहायता, टारगेट सिस्टम पर रोक, छुट्टियों में काम बंद करने और डयूटी के बाद व्हाट्सएप आदि पर निर्देश देने पर पाबंदी शामिल है।

प्रदेशभर में बेहतरीन कार्य के लिए सम्मान

प्रदेशभर में तनाव की खबरों के बीच दूसरी तस्वीर भी सामने आ रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी जयपुर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देश पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जा रहा है। इसी तरह पूरे प्रदेश में जिला निर्वाचन अधिकारियों के निर्देश पर उपखंड अधिकारी सम्मान दे रहे हैं।

फॉर्म भरवाने गए बीएलओ ने खुद चलाई गेंती

टॉक के पीपलू क्षेत्र में बीएलओ रतन लाल जाट ने खेत में काम कर रहे किसानों से फॉर्म भरवाने के लिए उनके साथ गेती चलाकर पाइप लाइन की खुदाई में हाथ बंटाया। वीडियो वायरल होने के बाद रतन लाल ने कहा, "आत्महत्या गलत है, ठान लें तो काम हो जाता है। मेरे 900 में से 800 फॉर्म कंप्लीट हो चुके हैं।"

तकनीकी खामियां बनी मुसीबत

कई बीएलओ ने शिकायत की कि बीएलओ एप का सर्वर स्लो रहता है, क्यूआर कोड स्कैन नहीं होता, फोटो अपलोड नहीं होता और सेशन बार-बार एक्सपायर हो जाता है। अधिकांश बीएलओ दिन में ऑफलाइन फॉर्म भरवाते हैं और रात 11-12 बजे तक ऑनलाइन एंट्री करते हैं।

नेता प्रतिपक्ष जूली ने की जांच की मांग

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दोनों बीएलओ की असामयिक मौत को दुखद बताया और कहा कि प्रारंभिक कारणों में एसआईआर का दबाव सामने आ रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग व सरकार से गंभीरता से जांच कराने और यह सुनिश्चित करने की मांग की कि सरकारी कर्मचारी मानसिक तनाव में न आएं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery