Sunday, October, 05,2025

24 ठिकानों पर छापेमारी... मिले 2.25 करोड़ नकद, कई दस्तावेज

जयपुर: सेवानिवृत्त फौजियों और पुलिसकर्मियों को प्रॉपर्टी में निवेश के बदले शानदार रिटर्न का झांसा देकर देश भर में हजारों करोड़ रुपए की ठगी करने वाली अहमदाबाद की नेक्सा एवरग्रीन प्राइवेट लिमिटेड के संचालकों पर अब पुलिस के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी अपना शिकंजा कसा है। प्रवर्तन निदेशालय के राजस्थान, गुजरात और दिल्ली मुख्यालय से आई अलग-अलग टीमों ने गुरुवार को कंपनी के कार्यालय, संचालकों के आवास व सहयोगियों के 24 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई में अधिकारियों के हाथ ठगी और फर्जीवाड़े से संबंधित अनेक दस्तावेज के साथ 2 करोड़ 25 लाख रुपए की नकदी व क्रिप्टोकरेंसी में लेनदेन में उपयोग की जाने वाली आईडी भी लगने की सूचना है।

शेखावाटी क्षेत्र में सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ तहसील के पनलावा के मूल निवासी रणवीर बिजराणिया व सुभाष बिजराणिया ने प्रॉपर्टी क्षेत्र में निवेश के नाम पर लोगों को बेहतर प्रतिफल का झांसा दिया और 17 अप्रैल 2021 में अहमदाबाद में नेक्सा एवरग्रीन प्राइवेट लिमिटेड शुरू की। राज्य में इस कम्पनी ने ठगी की शुरुआत सीकर और झुंझुनूं जिलों से की। 

इन जिलों के करीब 20 गांवों में अपना जाल फैलाया और सैकड़ों की संख्या में लोगों से छोटी छोटी राशि एकत्र की। दो साल बाद कम्पनी निवेशकों को किए गए वादे के अनुसार भुगतान देने में देर करती रही और एक दिन अचानक ही कंपनी के सभी कार्यालयों के ताले लग गए और संचालक व कम्पनी के मुख्य अधिकारी भूमिगत हो गए। निवेशकों ने कंपनी, इसके संचालक व प्रमुख अधिकारियों के खिलाफ राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में मामले दर्ज किए। पहला मामला भी सीकर में दर्ज हुआ। कंपनी के निवेशकों ने पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध दर्ज कराया, आत्मदाह की धमकियां दी, इच्छा मृत्यु मांगी तो राजनीतिक दबाव बढ़ा। दबाव के चलते पुलिस ने 4 मार्च 2023 को कंपनी के संचालक रणवीर बिजराणिया व सुभाष बिजराणिया, अमर चंद ढाका, उपेन्द्र आदि 12 लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्हें बाद में जमानत भी मिल गई।

GST की चोरी का भी आरोप

नेक्सा एवरग्रीन प्राइवेट लिमिटेड को लेकर सीजीएसटी आयुक्तालय को जीएसटी चोरी की भी एक शिकायत मिली। जांच के बाद जीएसटी अधिकारियों का आरोप है कि कम्पनी ने राजस्थान, दिल्ली और गुजरात में 30 फर्मे जीएसटी कानून में पंजीकृत कराई, जिसमें से कई पंजीकृत पते पर मौजूद ही नहीं थी। इन फर्मों के माध्यम से 2700 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जिस पर प्रशासनिक शुल्क के रूप में 5 फीसदी राशि काटी है, इस पर करीब 140 करोड़ रुपए का बकाया जीएसटी जमा ही नहीं हुआ। इसी तरह कम्पनी ने करीब एक हजार करोड़ रुपए का भुगतान प्रोत्साहन व पुरस्कार के रूप में कर दिया, जिसका उपयुक्त हिसाब ही नहीं रखा गया। सीजीएसटी आयुक्तालय, अलवर ने इसे अघोषित आय माना और 205 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी का मामला बनाया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery