Sunday, October, 05,2025

भीड़ ने थाने पर किया पथराव, पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे

जमवारामगढ़: रायसर थाना इलाके के जमवारामगढ़ में वनकर्मियों की पिटाई से आहत युवक की आत्महत्या से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने गुरुवार देर रात वन क्षेत्र के रेंज ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। वनकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। दोषियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण रायसर वन रेंज ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए।

शुक्रवार दोपहर उग्र भीड़ रायसर थाने पहुंची। भीड़ ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने पर पथराव कर दिया। एक बार तो पुलिस को भी भागना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उग्र भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया और आंसू गैस के गोले दागकर तितर-बितर किया।

पुलिस ने इस मामले में पूर्व विधायक गोपाल मीणा, आंधी की प्रधान मानसी मीणा, जिला परिषद सदस्य विजय मीणा, भगवान मक्कड़ सहित कई लोगों को हिरासत में लिया। एसपी (जयपुर ग्रामीण) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले करीब 10 लोगों को राउंडअप किया है। अब क्षेत्र
में पूरी तरह स्थिति कंट्रोल में हैं। मृतक के परिवार के लोगों से बातचीत की जा रही है।

पुलिस को कॉल कर कहा- सुसाइड करने जा रहा हूं

रायसर के कुशलपुरा निवासी विक्रम (26) गुरुवार को बकरियां चराने गया था। उसकी बकरियां चरते हुए वन क्षेत्र में पहुंच गई। इस पर गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे दो वनकर्मियों ने विक्रम को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। विक्रम ने परिजनों को कॉल करके बकरी चराने पर चालान काटने की बात कही। दो बकरियों के 1100-1100 रुपए के चालान काटकर रसीद दे दी। गुरुवार दोपहर 3 बजे विक्रम ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल किया और मारपीट से आहत होकर सुसाइड करने की बात कही। पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर रायसर पुलिस ने विक्रम को कॉल किया। कॉल रिसीव नहीं करने पर लोकेशन निकलवाकर उसको ढूंढते हुए पहुंची तो युवक पेड़ पर फंदे से लटका मिला।

परिवार को न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा

ग्रामीणों ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती और परिवार को न्याय नहीं मिलता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

3 वनकर्मियों को किया सस्पेंड

DFO ओपी शर्मा ने युवक से मारपीट करने में शामिल 3 वनकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इनमे वनकर्मी मुकेश जाट, पवन यादव व श्याम लाल मीना शामिल हैं।

पुलिस ने परिजनों को नहीं दी सूचना

आरोप है कि पुलिस ने विक्रम के सुसाइड करने के बारे में उसके परिजनों को सूचना नहीं दी। बिना बताए ही शव को फंदे से उतार लिया। घटना का पता चलने पर परिजन और ग्रामीण एकत्रित होकर वन विभाग के गेट पर धरना देने पहुंच गए। गुरुवार देर रात करीब 11 बजे ग्रामीण धरने पर बैठ गए। गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग के ऑफिस में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिसकर्मियों को भी मौके से हटना पड़ा। बढ़ते तनाव को देखते हुए पूर्व विधायक गोपाल मीणा और DFO भी पहुंचे। ग्रामीणों से बातचीत की। हालांकि वार्ता विफल रही, परिजन और ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery