Sunday, October, 05,2025

शेखावाटी का गोकुल बना सुलतान मिर्जा, तस्करी में उतरा

झुंझुनूं: मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का मिशन नशा मुक्त राजस्थान तेजी से रंग ला रहा है। एजीटीएफ ने शुक्रवार को जिले की पुलिस के साथ मिलकर एक कंटेनर ट्रक से 5 करोड़ रुपए का 1014 किलो अवैध गांजा जब्त किया।

इस पूरे ऑपरेशन का मास्टरमाइंड गोकुल उर्फ सुलतान मिर्जा बताया जा रहा है, जो अभी फरार है। जांच में सामने आया कि गोकुल, बॉलीवुड फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई से प्रेरित होकर तस्करी की दुनिया में उतरा। मिर्जा की तरह ही गोकुल खुद को शेखावाटी का सुलतान कहता था और उसी तर्ज पर तस्करी के तौर-तरीके अपनाता था। गोकुल के पिता सीकर एसीबी में हेड कांस्टबेल हैं। जब-जब स्थानीय पुलिस गोकुल तक पहुंचने की कोशिश करती, उसके पिता पुलिसकर्मियों को ट्रैप में फंसाने की धमकी देकर दबाव बनाते थे। यही कारण रहा कि गोकुल पिछले दो वर्षों से तस्करी में लिप्त होने के बावजूद पकड़ा नहीं गया। गोकुल गांजा तस्करी के दौरान हाई-टेक तकनीक का इस्तेमाल करता था। ट्रक में एक गुप्त तहखाना बनवाया गया था। इसमें एक छोटा सा होल रखा जाता था, जिसमें 10-12 साल का बच्चा ही अंदर घुस सके। इतना ही नहीं ट्रक में तीन जीपीएस लगवाता था। एक ड्राइवर केबिन में, एक माल में और तीसरा ट्रक की बॉडी में। वह ड्राइवरों से कभी आमने-सामने नहीं मिलता था और वीपीएन के जरिए विदेशी नंबरों से संपर्क करता था।

ओडिशा से आई थी गांजे की खेप

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि गांजे की यह खेप ओडिशा से शेखावाटी के बड़े तस्करों राजू पचलंगी और गोकुल के लिए लाई जा रही थी। ट्रक चालक की सीट के पीछे बने गुप्त केबिन में गांजे के कट्टे रखे गए थे। ट्रक को उदयपुरवाटी थाना इलाके में नाकाबंदी कर पकड़ा गया। इसके बाद झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के नेतृत्व में उदयपुरवाटी थाना पुलिस ने मौके से दो तस्कर सुभाष गुर्जर निवासी जाजोद सीकर और प्रमोद गुर्जर दांतारामगढ़ सीकर को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

3 दिन तक पीछा कर एमपी बॉर्डर से पकड़ा

एजीटीएफ टीम ने तकनीकी संसाधनों और आसूचना के आधार पर तीन दिन तक एमपी बॉर्डर पर ट्रक की हर मूवमेंट ट्रैक की। पूरी कार्रवाई एएसपी सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन और इंस्पेक्टर सुभाष सिंह के नेतृत्व में की गई। टीम में एएसआई शंकर दयाल शर्मा, हेड कांस्टेबल संदीप गांधी, कमल सिंह और शशिकांत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery