Sunday, October, 05,2025

जेडीए का क्षेत्रफल दोगुना 11 तहसीलों के 679 गांव जोड़े

जयपुर: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के क्षेत्र में बड़े विस्तार के तहत कुल 679 नए गांवों को शामिल किया है। नगरीय विकास विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार जेडीए के अधीन आने वाले इलाकों का दायरा लगभग दोगुना हो गया है। इस विस्तार में 11 तहसीलों के 632 नए गांव शमिल किए गए है। साथ ही चाकसू, जोबनेर और शाहपुरा नगर पालिका के मास्टर प्लान में शामिल 47 गांव भी नेडीए के रीजन में जोड़े गए हैं। जेडीए रोजन के विस्तार में प्रमुख तहमीले जलसू, बस्सी, तूंगा, चाकसू, बौ इड, जमवारामगढ़, आंधी, जोबनेर, कोटखावदा, मौजमाबाद, फागी, पुलेरा, माधोचनपुरा, शाहपुरा और विराट नगर हैं। इन तहसीलों के विभिन्न गांवों को जेडीए रीजन में शामिल कर नगर विकास को न्ई दिशा दी गई है।

जालसू तहसील में कुल 51 गांव नेडीए क्षेत्र में जोड़े हैं, जिनमें राधापुरा, यक नैतपुरा, पट्टी सितारामपुरा, मोहनपुरा, श्रीपुरा, बिशनसिंहपुरा, कल्याणपुरा, प्रामपुरा, राधाकिशनपुरा, मुण्डिया, यादव सखेड़ा, बरना, चादर बाजड़ी जैसे कई गांव शामिल है।
बरसी तहसील के 111 गांव जैसे किशनपुरा, टोडाभाटा, अपनेटा, घाटा, विशनसिंहपुरा, अराला, खिजोडिया अहिरान आदि गांव भी JDA में शामिल किए गए हैं।

तूंगा तहसील के 24 गांवों को भी इस क्षेत्र में शामिल किया है, जिनमें गढ़ोली, झींझा, रूपपुरा, सवाई जयसिंहपुरा, देवगांव, खतैपुरा, खिनोडिया तिवारियान, मूण्डली, पीलिया, चपड़िया आदि प्रमुख है।

चाकसू तहसील के कुल 58 गांव जैसे कल्याणपुरा, काडेग, आजमनगर, मुरारपुरा, श्रीजयदेवपुरा खेजडी बुजुर्ग, रामपुरा बुजुर्ग, मीरापुरा आदि भी जेडीए के विस्तार में शामिल किए गए हैं। इसके अलावा चौमूं तहसील के 44 गांव, दुदु के 6, जमवारामगढ़
के 58, आंधी के 37, जोबनेर के 44, कोटखाकदा के 14 और मौजमाबाद के 50 गांव भी जेडीए के रीजन में शामिल किए गए हैं।
चौमूं तहसील में चारणवास्र, बरवाड़ा, अदगेला, समरपुरा, मलिकपुर, फतेहपुरा, जयसिंहपुरा नाथवातान आदि गांव प्रमुख हैं।
जमवारामगढ़ तहसील के गांव जैसे रतनपुरा नाटान, अर्जुनपुरा, बीलोड, दातला गुजरान, जयसिंहपुरा आदि भी शामिल हैं। आंधी तहसील के 37 गांवों में दादियापट्टी, चारणवास (काली पहाड़ी), राधागोविंहदपुरा, गांवली, नूरपुर, रावपुरा, बाड़ रसूलपुरा, बाढ़ खेमावास, बढ़भून, गानोता, हीरापुरा, खेरावास निकर आदि हैं।

जोबनेर तहसील के 44 गांव जैसे जोरपुरा, सुंदरियावास, भैसावा, कुड़ियों का आस, गुहा मानसिंह, बेणियों का बाम, मनोहरपुरा, मुरलीपुरा, आदान का बास आदि भी शामिल किए गए हैं। फागी तहसील के 41 गांव, फुलेरा के 5, माधोरानपुरा के 48, शाहपुरा के 55 और विराट नगर तहसील के गांव भी जेडीए क्षेत्र में शामिल कर विकास की नींव मजबूत की गई है। फागी तहसील में सेरपुरा, टिकल नस्कान, नवलकिशोरपुरा, हिंगोनिया, भोजपुरा, हरबंसपुरा जैसे गांव शामिल हैं।

माधोराजपुरा तहसील के हरिरामपुरा, रामपुरा, जोनपुरिया, खेजड़ा का वास, गुलाबपुरा, भांकरोटा आदि भी सूची में हैं। इस बड़े विस्तार से जयपुर विकास प्राधिकरण के अधीन क्षेत्रफल और जनसंख्या में भारी वृद्धि होगी, जिससे बेहतर योजना और सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि इस विस्तार के बाद अधिक योजनाएं और विकास परियोजनाएं शुरू होगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी।

गलती सुधारी, जेडीए रीजन में अधिकृत तौर पर शामिल किए 14 गांव

जब जेडीए का मौजूदा मास्टर प्लान लागू किया था, तब 14 गांवों को मास्टर प्लान में अधिसूचित किया था, लेकिन जेडीए रीजन के विस्तार की अधिसूचना में गलती से इन 14 गावों को शामिल नहीं किया था जिससे जेडीए को विभित्र कार्यों में तकनीकी अड़चने आ रही थी। नगरीय विकास विभाग ने इस पुरानी गलती की सुधासते हुए आज जेडीए रीजन की नई अधिसूचना जारी की है, जिसमें इन 14 गांवों की आधिकारिक तौर पर शामिल किया है। इन गांवों में जयपुर तह‌सील के बीड हाथोज, बृजलालपुरा और सांगानेर तह‌सील के अजयराजपुरा, बाड़ी का खेड़ा, बाह अजयपुरा, चक किरानावटी, चक नंबर चार, चक नंबर सात, गागपतपुरा यक नंबर 2, जयसिंहपुरा बारा, भांकरीटा, कोकावास, रामसिंहपुरा, चौमू ए और चौगू की शामिल हैं।

नए गांवों के नागरिक भी योजनाओं का उठा सकेंगे लाभ

जेडीए क्षेत्र में शामिल नए गावों के नागरिक अब नगर योजनाओं और विकास योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही नार क्षेत्र की जोड़ने से भूमि, आवारा, बुनियादी सुविधाओं और पर्यावरणीय संरक्षण के लिए भी बेहतर प्रबंधन सभव होगा। जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि यह विस्तार शहर के भविष्य के विस्तार को ध्यान में रखकर किया गया है ताकि बेहतर और समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके। इस अधिसूचना से संबंधित सभी तहसीली और गावों की सूची स्थानीय प्रशासन कार्यालय और विकास विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery