Sunday, October, 05,2025

देश में 75,000 डेयरी सहकारी समितियां स्थापित होंगी: शाह

रोहतक: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने पिछले 11 वर्ष में डेयरी क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति करते हुए 70 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है और अब यह दुनिया में सर्वाधिक तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र है।

उन्होंने कहा कि श्वेत क्रांति 2.0 के तहत आने वाले समय में देश में 75,000 से ज्यादा डेयरी सहकारी समितियां स्थापित की जाएंगी। इसके अलावा, 46,000 सहकारी समितियों को मजबूत किया जाएगा।

शाह ने यहां 'इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप' में नवनिर्मित 'साबर डेयरी' संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही। गुजरात स्थित साबरकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ को 'साबर डेयरी' के नाम से जाना जाता है। यह संयंत्र देश का सबसे बड़ा संयंत्र है।

शाह ने सहकारी डेयरी क्षेत्र के लिए तीन नई बहु-राज्य सहकारी समितियां स्थापित करने के सरकार के निर्णय का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पहली सोसाइटी 'पशु आहार उत्पादन, रोग नियंत्रण और कृत्रिम गर्भाधान' पर ध्यान केंद्रित करेगी, दूसरी 'गोबर प्रबंधन मॉडल विकसित करने' को बढ़ावा देगी और तीसरी 'मृत मवेशियों के अवशेषों के चक्रीय उपयोग' को बढ़ावा देगी।
शाह ने कहा, 2029 तक देश में एक भी पंचायत ऐसी नहीं होगी जहां सहकारी समिति न हो। उन्होंने कहा कि सहकारी डेयरी के माध्यम से गुजरात में 35 लाख महिलाएं 85,000 करोड़ रुपए का कारोबार कर रही हैं।

रोहतक साबर डेयरी संयंत्र

  • 325 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित
  • 150 टन दही, तीन लाख लीटर छाछ, 10 लाख लीटर 'योगर्ट' और 10 मीट्रिक टन मिठाइयां बनाने की है क्षमता
  • राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और उत्तरी राज्यों की जरूरतों को करेगा पूरा

खर्ची-पर्ची व्यवस्था को खत्म किया

गृह मंत्री शाह ने कुरुक्षेत्र में तीन नए आपराधिक कानूनों पर एक सप्ताह तक चलने वाली प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में पहले लोगों को भ्रष्टाचार या भाई-भतीजावाद के बिना नौकरी नहीं मिल पाती थी, लेकिन भाजपा सरकार ने इस 'खर्ची-पर्ची व्यवस्था को समाप्त कर दिया है। राज्य की पिछली सरकारों पर तीखा हमला करते हुए शाह ने कहा, कुछ लोगों ने नौकरियां देने की व्यवस्था को नष्ट कर दिया था। लेकिन भाजपा सरकार में नौकरियां देने में योग्यता ही एकमात्र मानदंड बन गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले प्रचलित इस क्षेत्रीय पूर्वाग्रह को खत्म कर दिया है। हरियाणा की जनता ने लगातार तीसरी बार भाजपा को जनादेश दिया है और भाजपा सरकार ने राज्य के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शाह ने कुरुक्षेत्र से 825 करोड़ रुपए की 19 परियोजनाओं का डिजिटल माध्यम से उ‌द्घाटन और शिलान्यास किया।

मोदी सरकार ने दिया खादी को बढ़ावा

गृह मंत्री शाह ने बाद में यहां 'खादी कारीगर महोत्सव' को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि खादी केवल पोशाक नहीं होती, बल्कि 'स्वदेशी' और 'आत्मनिर्भरता' की भावना होती है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस खादी को भूल गई। नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा खादी के प्रचार-प्रसार के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, मुझे लगता है कि पिछले 11 वर्ष में जो काम किया गया है, अगर वह आजादी के बाद लगातार किया गया होता तो हमारे देश को बेरोजगारी की समस्या का सामना कभी नहीं करना पड़ता। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी द्वारा दिए गए 'खादी मंत्र' ने स्वतंत्रता आंदोलन को गति दी। उन्होंने देशवासियों से हर साल कम से कम 5,000 रुपए मूल्य के खादी उत्पाद खरीदने की अपील की ताकि भारत 'आत्मनिर्भरता' की ओर बढ़े।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery