Sunday, October, 05,2025

6 अक्टूबर तक कई जिलों में आंधी- बरसात का अलर्ट

जयपुर: प्रदेश में शुक्रवार को जोधपुर और नागौर समेत कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग ने राज्य में 6 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 5 और 6 अक्टूबर को जोधपुर व बीकानेर संभाग में आंधी और तेज बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, 26 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच प्रदेश में औसत से 105% अधिक वर्षा दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान में 155% और पश्चिमी राजस्थान में 39% अधिक बारिश हुई। प्रदेश के चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं में 17 मिमी, नागौर जिले के डेगाना में 43 मिमी, जायल में 40 मिमी और खीवसर में 68 मिमी (भारी वर्षा) दर्ज की गई।

वहीं, डीडवाना के छोटी खाटू में 3 मिमी, मोलासर में 9 मिमी, देह में 7 मिमी और नागौर शहर में 3 मिमी बारिश हुई। झालावाड़ के पचपहाड़ में 3 मिमी, प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी में 1 मिमी, राजसमंद के भीम में 3 मिमी और राजसमंद शहर में 4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। जयपुर, दौसा, बीकानेर और श्रीगंगानगर में भी हल्की बारिश हुई।

गुजरात तट के पास बने वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम से बारिश का दौर

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अरब सागर में गुजरात तट के पास बने वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम से राजस्थान को पर्याप्त नमी मिल रही है। साथ ही उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो रही है। 4 अक्टूबर से उत्तर भारत पर नया वैस्टर्न डिस्टर्बेस सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से 5-6 अक्टूबर को राजस्थान के पश्चिमी और उत्तरी जिलों में तूफानी बारिश और तेज हवाओं की संभावना है। 5 अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर और शेखावाटी क्षेत्र में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से आंधी के साथ तेज बारिश होगी। 6 अक्टूबर को राज्य के कई हिस्सों में मेघगर्जन, बिजली गिरने और भारी बारिश के आसार हैं। बीकानेर संभाग और शेखावाटी में भारी बारिश की प्रबल संभावना है। 7 अक्टूबर को जयपुर, भरतपुर, कौटा और उदयपुर संभाग में भी बारिश जारी रह सकती है। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, 9 अक्टूबर से मौसम शुष्क होने लगेगा और 10 से 16 अक्टूबर के बीच सामान्य से कम बारिश होगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery