Tuesday, August, 12,2025

पहले कंकड़ गिरे... फिर अचानक भरभराकर ढह गई छत

जयपुर: झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह सरकारी स्कूल की छत अचानक गिर गई, जिसमे मलबे में दबने से 7 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 21 से अधिक बच्चे घायल हो गए। घटना सुबह करीब 7:45 बजे हुई। हादसे के समय सातवीं क्लास में 35 बच्चे मौजूद थे। हादसे के बाद स्कूल परिसर में चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मदद को दौड़े। वहीं, परिजन भी चीखते-पुकारते स्कूल पहुंचे। ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मलबा हटाकर बच्चों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया। हॉस्पिटल के अनुसार 5 बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई थी। वहीं 2 ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। गंभीर घायलों को हॉस्पिटल में रेफर किया गया।

इधर, स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची ने बताया कि छत गिरने से पहले कंकड़ गिर रहे थे, बच्चों ने बाहर खड़े टीचर्स को इसकी जानकारी दी, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान ही नहीं दिया और थोड़ी देर बाद ही छत गिर गई। शिक्षा विभाग ने इस मामले में पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, सहित कई लोगों ने हादसे पर शोक जताया है।

सीएम ने मांगी पांच दिन में रिपोर्ट

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्कूल भवन गिरने की घटना के बाद सीएमआर में उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने सभी सरकारी भवनों, विशेषकर स्कूलों और अस्पतालों के तत्काल निरीक्षण और मरम्मत के निर्देश दिए और विशेषज्ञ समिति गठित कर 5 दिन में रिपोर्ट मांगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने दो वर्षों में स्कूल भवनों के लिए 625 करोड़ रुपए का बजट तय किया है। 250 करोड़ 2024-25 में और 375 करोड़ 2025-26 में। आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत के लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

12 बच्चों की हालत नाजुक

हादसे में 21 घायल बच्चों में से 12 की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिनका इलाज झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से जुड़े जिला अस्पताल में चल रहा है। मृत बच्चों की उम्र 6 से 18 वर्ष के बीच थी, जिनमें मीना (8), कुंदन (10), पायल (14), कार्तिक (18), प्रियंका (14), कान्हा (6), हरीश (8) शामिल है। हादसे के घायलों में आरती, राजकुमार, अजय कुमार, अंजना, विजय, विक्रम, पिंकी, मनीषा, अरविंद, विशाल, आरती, शाहीन, राजूबाई, बीरम, मिलन, मोनिका, मुरलीधर, अनुराधा, बादल, मिथुन और दिलकुश आदि शामिल है।

जांच से पहले ही गिरा दी स्कूल बिल्डिंग: बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदारों की तलाश शुरू होती, उससे पहले ही प्रशासन ने स्कूल की पूरी बची हुई इमारत ढहा दी। कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि सभी बच्चों को निकाल लिया गया है और हादसे की जांच होगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्कूल में हुई घटना बेहद दुखदः पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि राजस्थान के झालावाड़ में एक स्कूल में हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ है। पीएमओ इंडिया की ओर से किए गए द्वीट में कहा गया कि यह घटना बेहद दुखद और दिल को झकझोर देने वाली है। पीएम मोदी ने इस मुश्किल वक्त में पीड़ित छात्रों और उनके परिवारों के साथ संवेदना जताई है और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery