Thursday, August, 14,2025

84 साल की मां बनी जिंदगी की मशाल... बेटी को दी नई सांसें

जयपुर: मां है तो मुमकिन है। जी हां, जयपुर के एसएमएस अस्पताल में एक ऐसी कहानी सामने आई है, जो मां की ममता और त्याग की अनमोल मिसाल बन गई है। 84 वर्षीय मां ने अपनी 50 वर्षीय बेटी को किडनी डोनेट कर न केवल उसकी जिंदगी बचाई, बल्कि यह साबित कर दिया कि मां का प्यार उम्र की हर सीमा को पार कर सकता है। पिछले कई महीनों से भरतपुर निवासी 50 वर्षीय महिला गुड्डी देवी क्रोनिक किडनी डिजीज से पीड़ित थी। उसकी जिंदगी डायलिसिस के सहारे चल रही थी। उसकी दोनों किडनियां फेल हो चुकी थी और बिना ट्रांसप्लांट के उसका जीवन खतरे में था। हर डायलिसिस सत्र के बाद उसकी सांसें जैसे उधार की थीं। इस अंधेरे में एक उम्मीद की किरण तब जगी, जब 84 साल की मां बुधो देवी ने कहा कि मेरी बेटी को बचाने के लिए मैं अपनी किडनी दूंगी।

84 वर्ष की उम्र में किडनी डोनेट करना चमत्कार

84 साल की उम्र में किडनी दान करना चिकित्सा जगत में अपने आप में एक दुर्लभ और साहसिक कदम है। आमतौर पर इस उम्र में अंगदान को जोखिम भरा माना जाता है, लेकिन इस मां की दृढ़ इच्छा शक्ति और बेटी के लिए बेइंतहा प्यार ने सभी बाधाओं को पीछे छोड़ दिया। नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. धनंजय अग्रवाल ने जब उनकी जांच की, तो वह न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ पाई गईं, बल्कि उनकी मानसिक दृढ़ता ने भी चिकित्सकों को हैरान कर दिया। उन्होंने डॉक्टर्स से कहा कि मेरी बेटी मेरी दुनिया है, और अगर मेरे किडनी देने से वह जी सकती है, तो मैं हर
खतरे को उठाने को तैयार हूं। इसके बाद यूरोलॉजी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नीरज अग्रवाल और उनकी टीम ने इस जटिल किडनी ट्रांसप्लांट को अंजाम दिया। सर्जरी के बाद मां को यूरोलॉजी आईसीयू में रखा गया, जहां उनकी स्थिति में सुधार होने पर उन्हें तीन दिन में ही डिस्चार्ज कर दिया गया।

किडनी ने काम करना शुरू किया

डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया कि गुड्डों देवी का इलाज नेफ्रोलॉजी ट्रांसप्लांट आईसीयू में जारी है और डॉक्टरों के अनुसार, किडनी ने अच्छा फंक्शन करना शुरू कर दिया है और किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वह भी स्वस्थ है। 84 साल की उम्र में किडनी दान करना बेहद दुर्लभ है। संभवतः देश का पहला मामला है, जहां इतनी अधिक उम्र में किडनी डोनेट कर सफल ट्रांसप्लांट हुआ हो। यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शिवम प्रियदर्शी ने बताया कि यह केस उन सभी मरीजों और उनके परिवारों के लिए आशा की किरण बन सकता है, जो बढ़ती उम्र को अंगदान में रुकावट मानते हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery