Monday, April, 21,2025

5 साल में दोगुना से अधिक होगा ट्रेड... 500 अरब डॉलर का लक्ष्य

वाशिंगटन : भारत और अमेरिका ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुने से अधिक बढ़ाकर 500 अरब डॉलर पहुंचाने का संकल्प किया है। इसके साथ ही शुल्कों में कमी लाने तथा बाजार पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से द्विपक्षीय व्यापार समझौते की योजना की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यहां हुई बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार के लिए एक नया साहसिक लक्ष्य 'मिशन 500' निर्धारित किया, जिसका मकसद 2030 तक कुल द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर करना है। दोनों नेताओं ने इस बात को स्वीकार किया कि महत्वाकांक्षा के इस स्तर के लिए नए, निष्पक्ष-व्यापार शतों की आवश्यकता होगी। इसके लिए दोनों देशों ने 2025 अंत तक पारस्परिक रूप से लाभकारी, बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के पहले चरण पर बातचीत पूरी करने की योजना की घोषणा की। दोनों पक्ष माल व सेवा क्षेत्र में द्विपक्षीय व्यापार को मजबूत करने के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण अपनाएंगे। साथ ही बाजार पहुंच बढ़ाने, शुल्क व गैर-शुल्क बाधाओं को कम करने तथा आपूर्ति श्रृंखला एकीकरण को बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे।"

भारत के कदमों की सराहना

ट्रंप और मोदी ने द्विपक्षीय व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए आपसी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के लिए शीघ्र उठाए गए कदमों का भी स्वागत किया। इसके अलावा अमेरिका ने भारत द्वारा हाल ही में उठाए गए कदमों की सराहना की है, जिसमें बोरबॉन, मोटरसाइकिल, आईसीटी उत्पादों और धातुओं के क्षेत्र में अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क कम करना, साथ ही अल्फाल्फा घास और बत्तख के मांस जैसे अमेरिकी कृषि उत्पादों तथा चिकित्सकीय उपकरणों के लिए बाजार पहुंच बढ़ाने के उपाय शामिल हैं।

लॉस एंजिलिस व बोस्टन में खुलेंगे नए वाणिज्य दूतावास

मोदी ने यह भी कहा कि अमेरिका में भारतीय समुदाय हमारे संबंधों में एक महत्वपूर्ण कड़ी है। लोगों के बीच आपसी संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए हम जल्द ही लॉस एंजिलिस और बोस्टन में नए भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार 2023 में भारत 3,77,620 छात्रों को अमेरिका भेजने के साथ इस मामले में शीर्ष स्थान पर रहा। भारत के बाद चीन का स्थान है, जिसके 3,30,365 छात्र अमेरिका गए।

अमेरिकी विश्वविद्यालय भारत में आमंत्रित

भारत और अमेरिका ने अपने उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच सहयोग को मजबूत करने, अध्ययन की सुविधा प्रदान करने तथा प्रमुख अमेरिकी कॉलेजों के परिसर भारत में स्थापित करने के अवसर तलाशने पर सहमति जताई है। संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि हमने अमेरिकी विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों को भारत में परिसर खोलने के लिए आमंत्रित किया है।

सीमा विवाद में तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं: भारत

भारत ने चीन के साथ सीमा विवाद में तीसरे पक्ष की भूमिका को खारिज करने की अपनी दीर्घकालिक नीति को एक बार फिर से दोहराया है। इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि यदि दोनों पड़ोसी देशों के बीच लंबित मुद्दे के समाधान में मदद मिलती है, तो वह समर्थन देने के लिए तैयार हैं। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने ट्रंप की पेशकश के बारे में पूछे जाने पर प्रेसवार्त में कहा किहमारे किसी भी पडोसी के साथ चाहे जो भी मुद्दे हों, हमने इन मुद्दों से निपटने के लिए हमेशा द्विपक्षीय दृष्टिकोण अपनाया है। भारत और चीन के मामले में भी इस रुख में कोई बदलाव नहीं है। हम द्विपक्षीय स्तर पर उनके साथ अपने सभी मुद्दों पर चर्चा करते रहे हैं और हम ऐसा करना जारी रखेंगे। पीएम मोदी के साथ अपनी बातचीत के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने सीमा विवाद को लेकर चीन के साथ भारत के तनावपूर्ण संबंधों पर एक सवाल के जवाब में कहा, मैं सीमा पर झड़पें देखता हूं, जो काफी क्रूर हैं। मुझे लगता है कि वे जारी रहेंगी। अगर मैं मदद कर सकता हूं, तो मुझे ऐसा करना अच्छा लगेगा, क्योंकि इसे रोका जाना चाहिए।

भारत ने बॉर्बन व्हिस्की पर आयात शुल्क घटाया

भारत ने बॉर्बन व्हिस्की पर आयात शुल्क घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। अमेरिका के साथ व्यापक व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू करने की योजना की घोषणा के बीच यह कदम उठाया गया है। अमेरिका भारत को बॉर्बन व्हिस्की का प्रमुख निर्यातक है। बॉर्बन व्हिस्की के आयात पर अब 150 प्रतिशत की जगह 50 प्रतिशत तक सीमा शुल्क लगेगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery