Tuesday, August, 12,2025

आजादी के जश्न से पहले ब्लास्ट का प्लान फेल

जयपुर: स्वतंत्रता दिवस से पहले देश में दहशत फैलाने की बड़ी साजिश को राजस्थान पुलिस की एजीटीएफ और पंजाब पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन सेल ने संयुक्त कार्रवाई कर नाकाम कर दिया है। पंजाब के नवांशहर में रंगदारी नहीं देने पर शराब की दुकान पर हैंड ग्रेनेड से हमला करने वाले बदमाश टोंक जिले के निवाई में फरारी काट रहे थे। इन्हीं बदमाशों को दिल्ली और ग्वालियर में 15 अगस्त के आसपास धमाके या मर्डर के लिए तैयार किया जा रहा था। पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 3 नाबालिग भी शामिल हैं। इनमें नवांशहर में ग्रेनेड फेंकने वाला भी नाबालिग ही था। गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र चौधरी निवासी निवाई, टोंक, संजय नायक निवासी शेरगढ़, हनुमानगढ़ और सोनू उर्फ काली निवासी कपूरथला, पंजाब के रहने वाले हैं। इनके साथ यूपी के चंदौली, टोंक और पंजाब के नाबालिग भी पकड़े गए हैं। बदमाशों को जयपुर व टोंक जिले से धर-दबोचा गया और पंजाब पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

सोशल मीडिया के जरिए कनाडा से ऑपरेट कर रहा था जीशान

ये सभी आरोपी लेंॉरेंस बिश्नोई गैंग के जीशान अख्तर के संपर्क में थे। जीशान वही है जिसने मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। वर्तमान में वह कनाडा में रहकर गैंग को सोशल मीडिया एप्स के जरिए ऑपरेट कर रहा है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नवांशहर में हुआ ग्रेनेड हमला भी जीशान के निर्देश पर किया गया था। वही इन युवकों को 15 अगस्त से पहले देश में दहशत फैलाने के लिए तैयार कर रहा था।

जयपुर और निवाई में दबिश

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि 7 जुलाई को नवांशहर में ग्रेनेड अटैक के बाद से आरोपी फरार थे। एक विशेष इनपुट मिलने पर एएसपी सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में इंस्पेक्टर रामसिंह नाथावत और एसआई नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में दो टीमें बनाई गईं, जिन्होंने जयपुर और टोंक में बदमाशों के ठिकानों की पहचान कर दबिश दी और सभी को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के लिए पंजाब भेज दिया गया है।

अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की भी जांच

पुलिस जांच में सामने आया है कि जीशान अख्तर पाकिस्तान के गैंगस्टर शहजाद भट्टी, पंजाब के कुख्यात गोपी नवांशहरिया और मनु अगवान से भी जुड़ा हुआ है। ऐसे में पुलिस अब इस मामले की जांच अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क से जुड़े एंगल से भी कर रही है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery