Tuesday, August, 12,2025

संवेदनशील इलाके होंगे चिह्नित, नए निर्माण कार्यों की अनुमति नहीं

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अधिकारियों को प्राकृतिक आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों को तत्काल चिह्नित करने का निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी जगहों पर किसी भी प्रकार की नई बसावट या नए निर्माण कार्य को अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं, राज्य के मुख्य सचिव आनन्द बर्धन ने उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत को हाल में भीषण बाढ़ का सामना करने वाले धराली के ऊपर अधिक ऊंचाई के क्षेत्र में हिमनद और हिमनद झीलों का विश्लेषण करके तत्काल रिपोर्ट देने को कहा है। इसका उद्देश्य निकट भविष्य में संभावित किसी भी अप्रिय घटना से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए पहले से तैयारी करना है। बर्धन ने कहा कि अधिक ऊंचाई पर स्थित झीलों को निगरानी के लिए सेंसर लगाने के काम में भी तेजी लाई जाए।

मुख्यमंत्री धामी ने यहां आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान कहा कि प्रदेश के प्राकृतिक जल स्रोतों, नदियों और नालों के किनारों पर किसी भी प्रकार का सरकारी या निजी निर्माण कार्य प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट दिशा- निर्देश जारी किए जाएं और इनके क्रियान्वयन की नियमित निगरानी की जाए। पिछले सप्ताह उत्तरकाशी जिले के धराली में खीरगंगा नदी में आयी भीषण बाढ़ ने नदी किनारे स्थित कई होटल, 'होम स्टे' और रेस्तरां को जमींदोज कर दिया था। एक अन्य बैठक में मुख्य सचिव बर्धन ने कहा कि धराली और ऋषिगंगा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों को प्राथमिकता पर लेते हुए प्रदेश भर के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों को भी इसमें शामिल किया जाए तथा हिमनदों के पिघलने से बनने वाली झीलों और उनसे संभावित खतरों का तत्काल आकलन करके रिपोर्ट पेश की जाए।

भागीरथी में बनी झील से जल निकासी के प्रयास शुरू

उत्तरकाशी के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को हुई लगातार बारिश के कारण आपदाग्रस्त बराली और हर्षिल में बचाव अभियान में रुकावटें आई जबकि भागीरथी नदी के रुके जलप्रवाह से बनी झील से पानी निकालने का प्रयास जारी है। अधिकारियों ने यहां बताया कि खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर सेवाएं नहीं शुरू की जा सकीं और मलबे में दबे लोगों की तलाश का काम भी प्रभावित हुआ। पांच अगस्त को खीरगंगा नदी में आयी भीषण बाढ़ से धराली गांव में जमा हुए मलबे में लापता लोगों के जीवित होने की संभावना कम होती जा रही है क्योंकि आपदा के बाद लगभग एक सप्ताह का समय गुजर चुका है। गढ़वाल महल के आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने संवाददाताओं को बताया कि 43 लोगों के लापता होने की सूचना है, जिनमें से धराली गांव के एक युवक आकाश पंवार का शव बरामद किया जा चुका है।

बिहार में बाढ़ से 17 लाख लोग प्रभावित

पटना। बिहार में बीते 24 घंटों में हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं और बाढ़ से 17 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 32 टीमों कने लगाया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि भौजपुर, पटना, भागलपुर, वैशाली, लखीसराय, सारण, मुंगेर, खगड़िया, सुपौल और बेगूसराय सहित विभिन्न जिलों में नदिया और नाले उफान पर है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery