Tuesday, August, 12,2025

नकली खाद-बीज और पेस्टिसाइड के खिलाफ बनेगा नया कानूनः शिवराज

जयपुर: केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री भजनलाल शमां ने सोमवार को झुंझुनूं जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रत्त्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) की पहली किश्त जारी की। कार्यक्रम में राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के किसानों को 3200 करोड़ रुपए सीधे उनके खातों में ट्रांसफर किए गए। इस मौके पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए गए। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली, समृद्ध और विकसित भारत का निर्माण हो रहा है।

भारत विश्व को चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है तथा तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नकली बीज, नकली खाद और नकली पेस्टिसाइड के खिलाफ नया कानून भी बनाया जाएगा। साथ ही, विकसित कृषि संकल्प अभियान भी चलाया जाएगा, जिसके तहत वैज्ञानिक गांवों में जाकर किसानों को बीज, खाद और उर्वरकों से संबंधित जानकारी देंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री ने अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग करने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की आमजन को शपथ दिलाई। इससे पहले प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मंच से कहा कि राज्य में नकली खाद और बीज बनाने वालों के खिलाफ सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। हमने प्रदेश में नकली खाद और बीज का जखीरा पकड़ा है।

इस मामले में सरकार ने कई एफआईआर दर्ज कराई हैं। अब कोई भी नकली खाद और बीज नहीं बनाएगा, जो ऐसा करेगा, उसे सख्त सजा मिलेगी। हम किसानों के साथ धोखा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार संसद में एक कड़ा कानून लाए, ताकि ऐसे लोगों को कठोर सजा मिल सके। इस कार्रवाई से राज्य में नकली खाद और बीज के कारोबार पर लगाम लगेगी।

किसानों की फसल बेचने के लिए एक और योजना

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की बेहतरी के लिए लगातार योजनाएं बना रही है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे मुनाफे की चिंता किए बिना जमकर फसल उगाएं। उन्होंने कहा कि चिंता मत करो किसान भाइयों, खूब फसल पैदा करो, अच्छी फसल करो और खरीदने का काम मोदी जी और राजस्थान की सरकार मिलकर करेगी। अगर यहां कीमत कम है और दिल्ली या जयपुर में कीमत ज्यादा है तो चिता मत करना। जयपुर या दिल्ली बेचने ले आना। आप शायद सोचेंगे कि ट्रक का तो भाड़ा ही बहुत लग जाएगा। ट्रक का भाड़ा आप नहीं चुकाएंगे, मोदी सरकार चुकाएगी, आप उसकी चिंता मत करना।

प्राकृतिक और जैविक खेती को बढ़ावाः भागीरथ चौधरी

केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसान कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ ही एमएसपी में निस्तर वृद्धि की जा रही है। साथ ही प्राकृतिक और जैविक खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसान सम्मान निधि के तहत 3 हजार रुपए की राशि की वृद्धि कर इसे 9 हजार रुपए कर दिया है। इस दौरान केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री भजनलाल ने बटन दबाकर रबी सीजन 2024-25 एवं खरीफ सीजन 2024 की बीमा दावा राशि की पहली किस्त डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में हस्तांतरित की। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए गए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत देशभर में 34 लाख 48 हजार से अधिक किसानों को लाभान्वित किया गया। इसमें प्रदेश के 9 लाख 70 हजार से अधिक किसान भी शामिल हैं, जिन्हें 1426 करोड़ रुपए से अधिक के क्लेम का भुगतान किया गया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, राज्य किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी, सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर, झुंझुनूं जिला प्रमुख हर्षिणी कुलहरी, विधायक धर्मपाल सिंह, विक्रम जाखल, राजेंद्र सिंह भाभू, हरलाल सहारण, सुभाष मील, गोवर्धन वर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, कृषि सचिव भारत सरकार देवेश चतुर्वेदी, कृषि शासन सचिव (राजस्थान) राजन विशाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे। वहीं वीसी के माध्यम से आमजन जुड़े।

जन आकांक्षाओं की पूर्ति ही सरकार का उद्देश्यः सीएम

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य प्रदेशवासियों को बेहतर सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि जन आकांक्षाओं की पूर्ति और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान ही सुराज का केंद्र बिंदु है। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित जनसुनवाई में सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रत्येक व्यक्ति से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक परिवेदना का समयबद्ध समाधान हो और संबंधित अधिकारी नियमित फॉलोअप की जानकारी भी हैं। जनसुनवाई में दिव्यांग, बुजुर्ग, महिलाओं और किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाया गया। बीकानेर से आए विशेष योग्यजन जगदीश प्रसाद की धार्मिक यात्रा की इच्छा को देखते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें निःशुल्क यात्रा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जिस पर जगदीश ने आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर आमजन को राहत दी गई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery