Tuesday, November, 25,2025

भूटान की 13वीं पंचवर्षीय योजना के प्रति भारत ने समर्थन दोहराया

थिम्पू: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भूटान के पूर्व नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के साथ वार्ता की और वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव के तहत आयोजित कालचक्र दीक्षा समारोह में भूटानी नेतृत्व के साथ शामिल हुए। इसके साथ ही भारत ने भूटान की 13वीं पंचवर्षीय योजना (2024-2029) और गेलफू माइंडफुलनेस सिटी परियोजना के लिए भारत के पूर्ण समर्थन की पुष्टि की।

बैठक के बाद पीएम मोदी ने भारत-भूटान संबंधों को और मजबूत करने में पूर्व नरेश वांगचुक के योगदान की सराहना की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा, ऊर्जा, व्यापार, तकनीक और कनेक्टिविटी में सहयोग पर चर्चा हुई। जिग्मे सिंग्ये वांगचुक भूटान के चौथे नरेश थे।

पीएम मोदी ने बुधवार सुबह यहां वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव में 'कालचक्र व्हील ऑफ टाइम एम्पॉवरमेंट' का उद्घाटन किया, जिसमें भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और पूर्व नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक सहित शीर्ष भूटानी नेतृत्व ने भाग लिया। पीएम मोदी ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है, जिसका विश्वभर में बौद्ध समुदाय के लिए अत्यंत सांस्कृतिक महत्व है। पीएम मोदी को एक सिद्ध आध्यात्मिक गुरु बताते हुए भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री ने पवित्र कालचक्र अभिषेक का उद्घाटन किया और उसे आशीर्वाद दिया।

द्विपक्षीय साझेदारी को मिलेगी गति

नई दिल्ली रवाना होने से पहले मोदी ने कहा कि ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा और कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में उनकी यात्रा के परिणाम हमारी द्विपक्षीय साझेदारी को गति प्रदान करेंगे। भूटान नरेश प्रधानमंत्री मोदी को विदा करने हवाई अड्डे पर आए। मोदी की दो दिवसीय भूटान यात्रा समाप्त होने पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पड़ोसी देश को उसकी प्रमुख विकास प्राथमिकताओं को हासिल करने और सभी क्षेत्रों में सतत विकास को आगे बढ़ाने में सक्रिय रूप से सहायता करने की नई दिल्ली की प्रतिबद्धता पर बल दिया।

भूटान ने भारत के योगदान को सराहा

विदेश मंत्रालय के अनुसार भूटानी पक्ष ने देश की 13वीं पंचवर्षीय योजना अवधि में विभिन्न परियोजनाओं के लिए भारत की सहायता तथा देश के विकास में उनके योगदान की सराहना की। भारत इस योजना अवधि के लिए पहले ही 10,000 करोड़ रुपए उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जता चुका है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery