Thursday, January, 29,2026

डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति बताया

न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने बयानों को लेकर अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'टूथ सोशल' पर अपनी एक तस्वीर साझा कर स्वयं को 'वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति' बताया। साझा की गई तस्वीर में ट्रंप की आधिकारिक फोटो के साथ उनका पद 'जनवरी 2026 से वर्तमान राष्ट्रपति' और 'वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति' लिखा हुआ था। इस तस्वीर में उन्हें अमेरिका का 45वां और 47वां राष्ट्रपति भी बताया गया है, जिन्होंने 20 जनवरी
2025 को पदभार ग्रहण किया था। इस दावे की पृष्ठभूमि में अमेरिका द्वारा इस महीने की शुरुआत में वेनेजुएला पर की गई बड़ी कार्रवाई को देखा जा रहा है। अमेरिकी कार्रवाई के दौरान वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर लिया गया था। जहां उन पर मुकदमा चल रहा है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका वेनेजुएला का संचालन तब तक करेगा, जब तक वहां 'सुरक्षित, उचित और विवेकपूर्ण सत्ता हस्तांतरण' नहीं हो जाता।

क्यूबा को ट्रंप की सख्त चेतावनी

ट्रंप ने क्यूबा को भी एक बार फिर सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि क्यूबा लंबे समय तक वेनेजुएला के तेल और धन पर निर्भर रहा और बदले में वेनेजुएला को सुरक्षा सहायता देता रहा, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि क्यूबा को अब न तो वेनेजुएला का तेल मिलेगा और ना ही पैसा। उन्होंने क्यूबा को 'बहुत देर होने से पहले' किसी समझौते पर पहुंचने की सलाह दी। ट्रंप की चेतावनी पर क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-केनेल ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि जो व्यक्ति हर चीज को व्यापार की नजर से देखता है, उसे क्यूबा पर नैतिकता की बात करने का कोई अधिकार नहीं है।

नोबेल शांति पुरस्कार पर फिर नाराजगी

ट्रंप ने यह भी दोहराया कि इन उपलब्धियों के बावजूद उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिला, जबकि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को यह सम्मान मिला था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सार्वजनिक रूप से उन्हें भारत-पाकिस्तान संघर्ष रोककर लाखों जाने बचाने का श्रेय दिया था। हालांकि भारत ने बार-बार स्पष्ट किया है कि उसने किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं किया है।

ईरान बातचीत के लिए राजी: ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि ईरान ने अमेरिका की कड़ी चेतावनियों के बाद बातचीत के लिए संपर्क किया है। ट्रंप के अनुसार, ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर बल प्रयोग को लेकर अमेरिका द्वारा संभावित जवाबी कार्रवाई की धमकी दिए जाने के बाद तेहरान ने वार्ता का प्रस्ताव रखा। हालांकि ईरान की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है, जब ओमान के विदेश मंत्री ने हाल ही में ईरान का दौरा किया था।

ओमान लंबे समय से मध्यस्थ की भूमिका निभाता रहा है। इस बीच ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराधची ने विदेशी राजनयिकों से बातचीत में कहा कि देश की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और हिंसा के लिए उन्होंने अमेरिका व इजराइल को जिम्मेदार ठहराया।
ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच सरकार ने अपने समर्थकों से सड़कों पर उत्तरकर प्रदर्शन करने का आह्वान किया। सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित दृश्यों में प्रदर्शनकारी 'अमेरिका मुर्दाबाद' और 'इजराइल मुर्दाबाद' के नारे लगाते नजर आए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery