Thursday, January, 29,2026

अल्टीमेटम... छात्रसंघ चुनाव नहीं तो कोई इलेक्शन नहीं

जयपुर: राजस्थान विश्वविद्यालय में लंबे समय से लंबित छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र नेताओं का आक्रोश चरम पर पहुंच गया। मंगलवार को बॉटनी विभाग में शिक्षक संघ चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के दौरान छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिससे नामांकन में करीब 3 घंटे की देरी हुई। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन दोहरा मापदंड अपनाते हुए छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचल रहा है, जबकि शिक्षकों के चुनाव को हरी झंडी दे रहा है। छात्र नेता शुभम रेवाड़ के नेतृत्व में सैकड़ों विद्यार्थी नामांकन कक्ष में घुस गए और धरना देकर प्रक्रिया को पूरी तरह ठप कर दिया। प्रदर्शन की शुरुआत सुबह से हुई, जब छात्र नेता बॉटनी विभाग पहुंचे और नारे लगाते हुए छात्रसंघ चुनाव की मांग उठाई। छात्र नेताओं ने कहा कि जब तक विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव नहीं होंगे, तब तक कोई अन्य चुनाव नहीं होने देंगे। यह प्रशासन की तानाशाही है, जो छात्रों को कमजोर करने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम और मजबूत होंगे। छात्रों ने नामांकन कक्ष को 'हाईजैक' कर लिया, जिससे अधिकारी और शिक्षक हतप्रभ रह गए। विरोध इतना उग्र था कि पुलिस को मौके पर तैनात करना पड़ा, हालांकि छात्रों ने शांतिपूर्ण धरना जारी रखा।

नामांकन में 3 घंटे की देरी, प्रशासन की दलीलें बेनकाब

नामांकन प्रक्रिया का समय दोपहर 1 बजे तक निर्धारित था, लेकिन छात्रों के प्रदर्शन के कारण यह शाम 4 बजे के बाद शुरू हो सकी। इस दौरान छात्रों ने प्रशासन से सवाल किया कि जब अदालत में विश्वविद्यालय की दलील है कि छात्रसंघ चुनाव से पढ़ाई बाधित होती है, तो शिक्षक संघ के चुनाव से क्यों नहीं? छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने केवल शिक्षकों के लिए रेड कारपेट बिछा दिया है। विरोध के बीच चुनाव अधिकारी ने सादे कागज पर लिखित आश्वासन दिया कि वे छात्रसंघ चुनाव के समर्थन में हैं और इस मांग को प्रशासन के समक्ष रखेंगे। यह आश्वासन छात्रों को कुछ हद तक शांत करने में सफल रहा, लेकिन वे धरने से नहीं हटे। छात्र नेताओं का कहना था कि जब तक उनका हक नहीं मिलता, तब तक शिक्षकों का चुनाव भी नहीं होने देंगे। फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, हालांकि सूत्रों का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव की मांग पर विचार किया जा सकता है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery