Friday, January, 30,2026

पीएमश्री विद्यालयों से संवर रहा शिक्षा का भविष्यः सीएम भजनलाल शर्मा

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के अनुरूप और मुख्यमंत्री भजनलाल शमों के मार्गदर्शन में राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से सुनहरे भविष्य की नींव रख रही है। इसी क्रम में प्रदेश के पीएमश्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) विद्यालय विद्यार्थियों को स्मार्ट कक्षाओं, प्रशिक्षित शिक्षकों, नवाचारों, गतिविधि आधारित शिक्षण तथा मूल्य आधारित अनुशासन के साथ शैक्षणिक रूप से सक्षम बना रहे हैं। ये विद्यालय 'उत्कृष्ट प्रबंधन' को अवधारणा पर आधारित हैं, जहां विद्यार्थियों को व्यावहारिक वातावरण एवं आधुनिक शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इनमें व्यावसायिक शिक्षा को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। पीएमश्री योजना के तहत राजस्थान में कुल 639 विद्यालयों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जा रहा है। पहले चरण में 402 तथा दूसरे चरण में 237 विद्यालयों में भवनों का कायाकल्प और आधुनिकीकरण कर आधारभूत संसाधनों का विस्तार किया गया है।

शिक्षकों के लिए आधुनिक प्रशिक्षण व्यवस्था

पीएमश्री विद्यालयों के शिक्षकों को आवासीय प्रशिक्षण, एबीएल किट तथा आईआईएम उदयपुर द्वारा नवाचार आधारित नेतृत्व प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। जयपुर, सिरोही और उदयपुर में आयोजित कैप्स ने शिक्षण गुणवत्ता को नई दिशा प्रदान की है।

छात्राओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण

राज्य के सभी पीएमश्री विद्यालयों में संविधान कक्ष स्थापित किए जा रहे है, जिससे विद्यार्थी लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूक हों। साथ ही, छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण तथा मार्शल आर्ट ट्रेनिग उपलब्ध कराते हुए 144 विद्यालयों में सनेटरी पेड इसीनरेटर मशीनों की स्थापना की जा रही है।

डिजिटल लाइब्रेरी, ओ-लैब और एक्सपोजर विजिट

प्रदेश के 500 पीएमश्री विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी तथा 142 विद्यालयों में ओ-लैब स्थापित की गई हैं। 623 विद्यालयों को 2492 विज्ञान एवं गणित किट उपलब्ध करवाई गई है। शैक्षणिक एवं औद्योगिक एक्सपोजर विजिट के माध्यम से विद्यार्थियों में व्यावहारिक ज्ञान और रोजगारोन्मुखी समझ विकसित की जा रही है।

बाल वाटिकाओं का संचालन

सभी 639 पीएमश्री विद्यालयों में बाल वाटिकाएं संचालित की जा रही है। प्रथम चरण के अंतर्गत विद्यालयों में अंश, अनमोल एवं आलोक वर्कबुक तथा चाइल्ड फ्रेंडली फर्नीचर की व्यवस्था की गई है। सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रमों के माध्यम से अभिभावकों की शिक्षा प्रक्रिया से जोड़ा जा रहा है, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिशित हो। इन बाल वाटिकाओं में एनटीटी शिक्षकों एवं सहायक कर्मियों का भी प्रावधान किया गया है।

विद्यालयों की पहली राज्य स्तरीय रैंकिंग जारी

पहली बार प्रदेश के सभी 639 पीएमश्री विद्यालयों की रैंकिंग जारी की गई है। मुख्य सचिव वी, श्रीनिवास द्वारा जारी की गई यह रैंकिंग 18 मानकों पर आधारित है। इस रैंकिग में पीएमश्री धावा (जोधपुर), पीएमश्री सावर (अजमेर), पीएमश्री मानपुरा माचेड़ी (जयपुर), पीएमश्री जोधकिया (हनुमानगढ़) तथा पीएमश्री रींगस (सीकर) शीर्ष पांच विद्यालय रहे है। वे प्रयास राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता और समावेशिता को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहे हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं।

जोधपुर बना कम्प्लीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर में वर्ष 2025 में रिकॉर्ड 38 लाख से अधिक पर्यटकों के आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने इसे अभूतपूर्व उपलब्धि बताते हुए कहा कि जोधपुर अब एक कम्प्लीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है। यह कीर्तिमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र-राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों का सुपरिणाम है। बेहतर अवसंरचना, ऐतिहासिक स्थलों का संरक्षण, कनेक्टिविटी, स्वच्छता, सुरक्षा और पर्यटक सुविधाओं के विस्तार से जोधपुर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित हुआ। शहर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोककला और हस्तशिल्प निरंतर आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। गत वर्ष जोधपुर में हुए राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह ने भी इसकी पहचान को मजबूती दी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery