Thursday, August, 14,2025

'वोट चोरी' के विरोध में सड़क पर कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

जयपुर: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से देश में बड़े पैमाने पर वोट चोरी के आरोपों के बाद कांग्रेस पार्टी ने प्रदेशव्यापी आंदोलन का ऐलान कर दिया है। इसी के तहत बुधवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से शहीद स्मारक तक 'वोट चोर-गद्दी छोड़' पैदल मार्च निकाला गया। इस मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस विधायक, प्रत्याशी, पीसीसी पदाधिकारी और काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

पैदल मार्च के दौरान पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी ने ठोस सबूतों के साथ वोट चोरी का पर्दाफाश किया है, जिससे साबित होता है कि भाजपा की केंद्र सरकार फर्जी वोटों के दम पर बनी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने राजस्थान समेत देशभर में वोट चोरी के जरिए सत्ता हासिल की।

पायलट और जूली ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

इस दौरान सचिन पायलट ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग जवाब देने के बजाय नोटिस भेज रहा है। वोटर लिस्ट और सीसीटीवी फुटेज क्यों नहीं दिए जा रहे हैं? पायलट ने जोर देकर कहा कि यह मुद्दा किसी एक पार्टी का नहीं, बल्कि देश के लोकतंत्र को बचाने का है। उन्होंने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की दिल्ली में गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा कि आयोग चुप्पी से दाल में कुछ काला होने का संदेह गहरा रहा है। वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि चुनाव आयोग मरे हुए लोगों को जिंदा बता रहा है। जूली ने कहा कि राहुल गांधी ने सबूत रखे हैं, उसका जवाब तथ्यों के साथ दिया जाना चाहिए। 

अक्टूबर तक चलेगा 'वोट चोर-गद्दी छोड़' आंदोलन

कांग्रेस ने इस मुद्दे को जन-जन तक ले जाने का ऐलान किया है। डोटासरा ने बताया कि 14 अगस्त को रात 8 बजे सभी जिला मुख्यालयों पर 'वोट चोर-गद्दी छोड़' कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इसके बाद जन जागरण और हस्ताक्षर अभियान चलाए जाएंगे। इसी क्रम में 22 अगस्त से 7 सितंबर तक जिला मुख्यालयों पर 'वोट चोर-गद्दी छोड़' रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक पूरे देश में मताधिकार को बचाने के लिए 'हस्ताक्षर अभियान' चलाया जाएगा।

अन्य देशों की तरह भारत एकतरफा चुनावों की दिशा में बढ़ रहा: गहलोत

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बिहार में 60 लाख मतदाताओं के नाम काटे गए, लेकिन नए जोड़े गए मतदाताओं का कोई ब्योरा नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में योगेंद्र यादव की ओर से दी गई दलीलों के हवाले से बताया कि जीवित लोगों को मृत दिखाकर वोटर लिस्ट से हटाया गया। गहलोत ने चेतावनी दी कि देश, रूस और चीन के जैसे ही एकतरफा चुनावों की दिशा में बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह हर नागरिक और युवा के लिए चिंता का विषय है। गहलोत ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जो आह्वान किया, उसमें हम सब साथ लगेंगे।

राजस्थान में भी वोट चोरी हुई, साबित करेंगे: डोटासरा

डोटासरा ने कहा कि चुनाव आयोग से हम वोटर लिस्ट का डिजिटल डेटा मांग रहे हैं, लेकिन आयोग इसे देने से इनकार कर रहा है। हम साबित करेंगे कि राजस्थान में भी वोट चोरी हुई है। उन्होंने भाजपा पर लोकतंत्र पर दोहरा प्रहार करने का आरोप लगाया, एक तरफ फर्जी वोटों से सत्ता हथियाना और दूसरी ओर विपक्षी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाना। उन्होंने जयपुर ग्रामीण, कोटा, बीकानेर और अलवर लोकसभा क्षेत्रों में अपने स्तर पर जांच करने की बात भी कही।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery