Friday, July, 04,2025

श्रीरामचंद्र मिशन ने देवनानी का किया अभिनंदन

जयपुर: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से गुरुवार को यहां विधानसभा में श्री रामचंद्र मिशन के प्रतिनिधि दल ने भेंट की। प्रतिनिधि दल में मिशन के राज्य समन्वयक विकास मोगे, अजमेर जोन समन्वयक कर्नल अमर सिंह, डूंगरपुर-बांसवाड़ा जोन समन्वयक मुकेश पटेल, जयपुर सेंट्रल समन्वयक राकेश भारद्वाज और अभ्यासी के. के. शर्मा शामिल रहे। दल ने देवनानी का शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया। साथ ही मिशन का साहित्य एवं पद्म भूषण कमलेश डी. पटेल (दाजी) का मुख्यालय में पधारने के लिए आमंत्रण-पत्र सौंपा। प्रतिनिधियों ने बताया कि श्री रामचंद्र मिशन एवं 1945 में स्थापित हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो ध्यान के माध्यम से मानव जीवन में नवचेतना का संचार कर रहा है तथा पृथ्वी की प्राकृतिक सुंदरता और अखंडता की रक्षा के लिए कार्यरत है। प्रतिनिधि दल ने 21 दिसंबर को 'विश्व ध्यान दिवस' विधानसभा में मनाए जाने का अनुरोध भी किया।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने देखा विधानसभा का लोकतांत्रिक वैभव

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से आह्वान किया है कि वे परिवार, समाज, प्रदेश और देश के हित में सकारात्मक सोशल मीडिया कंटेंट पर गंभीर चिंतन करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का युवा पीढ़ी पर गहरा प्रभाव पड़ता है, इसलिए इस माध्यम पर पॉजिटिव को डोमिनेंट करें और नकारात्मक संवाद को हावी न होने दें। उन्होंने कहा कि आज का युग तकनीकी और वैज्ञानिक युग है। मोबाइल से आई क्रांति ने सूचना तकनीक को अभूतपूर्व गति दी है, जिससे अनेक क्षेत्रों में व्यापक परिवर्तन आए हैं। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी गुरुवार को विधानसभा में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को संबोधित कर रहे थे। ये इन्फ्लुएंसर्स विधानसभा भवन, सदन कक्ष और राजनीतिक आख्यान संग्रहालय के अवलोकन के लिए पहुंचे थे। देवनानी ने कहा कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को ऐसे कंटेंट अपलोड करने चाहिए जो राष्ट्र के प्रति गर्व की अनुभूति कराएं, महिलाओं के सम्मान को बढ़ावा दें और युवाओं में निराशा या कुंठा को दूर करें। उन्होंने कहा कि इससे समाज में सकारात्मक वातावरण निर्मित होगा। इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा, अविनाश जोशी, हिरेंद्र कौशिक, अजय विजयवर्गीय सहित कई लोग मौजूद रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery