Friday, July, 04,2025

नहर पर 15 मिनट में पुल, पलभर में तैयार हेलीपैड

जैसलमेर: जैसलमेर के रेतीले धोरों में भारतीय सेना का युद्धाभ्यास गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। यहां युद्धाभ्यास के दौरान भारतीय सेना ने मात्र 15 मिनट में नहर पर पुल बना दिया। सेना ने इस दौरान दुर्गम इलाकों में लैंडमाइन हटाकर रास्ता भी बनाया। यहां 'ऑपरेशन डिल' के नाम से चल रहे युद्धाभ्यास में 100 से भी ज्यादा जवानों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया।

भारत-पाकिस्तान में सीजफायर के बाद भी भारतीय सेना का 'ऑपरेशन सिंदूर' जारी है। इसके तहत भारतीय सेना मजबूत झादों और बुलंद हौसलों के साथ फील्ड में तैनात है। अपने आपको अपग्रेड करने के साथ अपनी ताकत को और मजबूत करने के लिए सेना लगातार अभ्यास कर रही है।

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर भारतीय सेना की ब्लैक मेस ब्रिगेड ने अपनी इंजीनियरिंग क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस
एक्सरसाइज में सेना ने इंजीनियरिंग कार्यों के लिए सटीकता और गति के साथ उनके संकल्प को प्रदर्शित किया। इस अभ्यास का स्लोगन 'प्रमुख, सटीक और लगातार' रखा गया।

फील्ड में तैनाती का बेजोड़ प्रदर्शन

रेगिस्तान की तपती रेत पर भारतीय सेना की ब्लैक मेस ब्रिगेड ने युद्ध जैसी तैयारी दिखाते हुए ऑपरेशनल ड्रिल में पुल निर्माण, हेलीपैड निर्माण, रास्ता बनाना, मूवमेंट और फील्ड में तैनाती का बेजोड़ प्रदर्शन किया। ये सिर्फ ब्रिगेड नहीं, सेना की तकनीकी रीढ़ है, जिसने दिखा दिया कि भारत हर हालात में पूरी तरह तैयार है। राजस्थान के सीमांत इलाके में भारतीय सेना की ब्लैक मेस ब्रिगेड ने शानदार युद्धाभ्यास किया। इस ड्रिल में सिर्फ बंदूकें नहीं गरजी, यहां रणनीति, तकनीक, रफ्तार और सटीकता का असली प्रदर्शन हुआ। यह सिर्फ रिहर्सल नहीं, बल्कि एक स्पष्ट संदेश था कि भारत की सेना हर हालात में एक्शन के लिए तैयार है। इस अभ्यास के दौरान सेना के जवानों ने दुर्गम रेतीले इलाकों में हाई इंटेसिटी ऑपरेशन ड्रिल की।

ब्लैक मेस ब्रिगेड ने दिखाया दमखम

सेना ने मिनटों में पुल तैयार कर दिए, रेतीले मैदानों में भारी वाहनों की मूवमेंट सुनिश्चित की और सीमित संसाधनों के बावजूद हेलीपैड निर्माण और फील्ड तैनाती की ऐसी मिसाल पेश की, जो पूरी दुनिया के लिए एक सबक है। ब्लैक मेस ब्रिगेड ने दिखाया कि चाहे कोई भी परिस्थिति हो, भारतीय सेना न सिर्फ मोर्चा संभाल सकती है, बल्कि उसे कंट्रोल भी कर सकती है। ब्लैक मेस ब्रिगेड ने इस दौरान अदम्य साहस और त्वरित एक्शन का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में भारतीय सेना ने दिखा दिया कि हर परिस्थिति में दुश्मन से लोहा लेने को तैयार है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery