Friday, July, 04,2025

1.05 लाख करोड़ के 10 सैन्य खरीद प्रस्तावों को मिली मंजूरी

नई दिल्ली: भारत की रक्षा तैयारियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने लगभग 1.05 लाख करोड़ की 10 स्वदेशी रक्षा खरीद योजनाओं को मंजूरी दी है। यह निर्णय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई परिषद की बैठक में लिया गया।

ये सभी प्रस्ताव (भारतीय-आईडीडीएम) यानी स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। इसलिए इन रक्षा सौदों की खरीद पूरी तरह से देश में ही होगी। इसमें नौसेना की सुरक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए भी कई महत्वपूर्ण खरीदों की स्वीकृति दी गई हैं। इन सभी परियोजनाओं को भारतीय रक्षा उद्योग द्वारा डिजाइन, विकसित और निर्मित किया जाएगा। इससे मेक इन इंडिया के तहत घरेलू रक्षा उत्पादन को काफी बढ़ावा मिलेगा और भारत की विदेशी आयातों पर निर्भरता भी कम होगी।

भारत-अमेरिका रक्षा समझौता

बुधवार को पेंटागन (अमेरिकी रक्षा मंत्रालय) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने फोन पर बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच अगले 10 वर्षों के लिए एक नया रक्षा सहयोग समझौता करने पर सहमति जताई है। बयान में कहा गया, अगली मुलाकात में अमेरिका और भारत 10 साल का नया रक्षा फ्रेमवर्क साइन करेंगे। दोनों पक्षों ने अमेरिका से भारत को की जाने वाली बड़ी रक्षा डील्स और रक्षा क्षेत्र में औद्योगिक साझेदारी को लेकर भी चर्चा की। इस बातचीत में राजनाथ सिंह ने अमेरिका से अपील की कि वो तेजस लड़ाकू विमान के लिए GE F404 इंजन की डिलीवरी में तेजी लाए। इसके अलावा, उन्होंने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और अमेरिकी रक्षा कंपनी GE Aerospace के बीच भारत में F414 जेट इंजन के संयुक्त निर्माण को लेकर चल रही डील को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने की मांग भी की।

कौन-कौन से रक्षा उपकरण खरीदे जाएंगे?

  • बख्तरबंद रिकवरी वाहनः युद्ध के दौरान क्षतिग्रस्त टैंकों और भारी वाहनों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए।
  • इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालीः दुश्मन की रडार और संचार प्रणाली को निष्क्रिय करने की अत्याधुनिक तकनीक।
  • एकीकृत कॉमन इन्वेंटी मैनेजमेंट सिस्टम : थल, वायु और नौसेना के बीच आपूर्ति श्रृंखला को बेहतर और अधिक समन्वित बनाने के लिए।
  • सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलेंः वायुसेना और नौसेना की हवाई सुरक्षा को मजबूत करने के लिए।

नौसेना के लिए भी कई अहम स्वीकृतियां

  • मूर्ड माइंसः जलपोतों की सुरक्षा के लिए समुद्र में लगाए जाने वाले विस्फोटक उपकरण और माइन
  • काउंटर मेजर वेसल्सः समुद्र में बिछाए गए दुश्मन के माइंस को निष्क्रिय करने वाले जहाज शामिल हैं।
  • सुपर रैपिड गन माउंटः तेज फायरिंग वाली बंदूकें जो समुद्री खतरों से बचाव में मदद करेंगी। इसमें सबमर्सिबल ऑटोनॉमस वेसल्स बिना किसी चालक के पानी के नीचे चलने वाली उन्नत नावें, जो निगरानी और खुफिया जानकारी जुटाने में सहायक होंगी।
  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery