Friday, July, 04,2025

गड्ढों में समा गई है डगर, लोगों के पसीने छुड़ा रहा सफर

बिलोंची (जयपुर):  आजादी के वर्षों बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। गांवों में लोगों को आज भी पग-पग पर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही समस्याओं से दो-चार हो रहे हैं बिलोंची के लोग। यहां रैगर मोहल्ले से गोमती श्मशान घाट तक जाने वाला मार्ग बारिश के चलते कीचड़ और गड्डों में तब्दील हो गया है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह वही आम रास्ता है, जिसे जिला प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष 'रास्ता खोलो अभियान' के तहत खोला गया था।

इस समस्या को लेकर ग्रामीण प्रताप सिंह मीणा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बंशीधर मीणा, रमशी रैगर, सुभाष पूरी, कमलेश मीना व सुरेश प्रजापत ने बताया कि नवंबर 2024 में इस मार्ग पर ग्रेवल डालकर कच्ची सड़क बनाई गई थी, लेकिन पहली ही बारिश में यह कच्ची सड़क दलदल में बदल गई। हालात इतने खराब हैं कि शवों की अंतिम यात्रा जैसे संवेदनशील अवसरों पर शव वाहन ले जाना भी मुश्किल हो गया है।

आए दिन फंस रहे हैं वाहन

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है तीन से चार फुट तक गहरे गड्डों में वाहन फंस रहे हैं और कई बार चालक चोटिल भी हो चुके हैं। श्मशान घाट जैसे स्थान तक पहुंच में यह अवरोध गंभीर चिंता का विषय है। इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने 12 मई को ग्राम बिलोंची में आयोजित उपखंड स्तरीय रात्रि चौपाल के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम प्रथम) विनीता सिंह और आमेर उपखंड अधिकारी बजरंगलाल स्वामी को ज्ञापन सौंपकर सीसी सड़क निर्माण की मांग की थी। अब ग्रामीण राहत का इंतजार कर रहे हैं।

सीसी सड़क बने तो मिले राहत

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि आमजन की सुविधा और अंतिम यात्रा की गरिमा को ध्यान में रखते हुए गोमती श्मशान घाट तक जल्द सीसी रोड का निर्माण कराया जाए। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर सीसी सड़क का निर्माण करा दिया जाए तो आवागमन में होने वाली परेशानी से निजात मिल सकती है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery