Tuesday, August, 12,2025

रेल दुर्घटनाओं को लेकर राजनीति नहीं करें: वैष्णव

नई दिल्ली: राज्यसभा में रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कुम्भ के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ जैसी रेल दुर्घटनाओं को लेकर राजनीति नहीं करने की नसीहत देते हुए कहा कि उनके मंत्रालय ने इस घटना से सीख लेते हुए तमाम उपाय किए हैं जिनमें देश के प्रमुख 60 स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रतीक्षा क्षेत्र बनाना शामिल है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली, गाजियाबाद, वाराणसी, अयोध्या सहित कुछ स्टेशनों पर इसकी प्रायोगिक परियोजना शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि देश में ट्रेनों के परिचालन को प्रभावित किए बिना 50 हजार किलोमीटर पुरानी रेलवे पटरियों को नई पटरियों में बदला गया। यह अपने आप में एक ऐतिहासिक काम हुआ है।

वैष्णव ने उच्च सदन में रेलवे (संशोधन) विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए यह बात कही। रेल मंत्री के जवाब के बाद सदन ने विपक्षी सदस्यों के संशोधन प्रस्तावों को खारिज कर और सरकार द्वारा लाए गए प्रस्तावों को स्वीकार करते हुए इस विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया। इससे पहले चर्चा का जवाब देते हुए वैष्णव ने कहा कि इस विधेयक से संसद के अधिकार तनिक भी कम नहीं होंगे। रेल मंत्री ने महाकुम्भ के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर राजद के मनोज कुमार झा द्वारा लगाए गए आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उस समय सीसीटीवी कैमरे बंद नहीं किए गए थे। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी की फुटेज उनके पास है।

वैष्णव ने कहा कि कांग्रेस सदस्य विवेक तन्खा ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा था कि किसी 'टेक्नोक्रेट' को मंत्री बनाने मात्र से रेलवे का विकास नहीं होगा। वैष्णव ने कहा कि वह यह मानते हैं कि वह एक 'टेक्नोक्रेट' और पूर्व नौकरशाह हैं किंतु यदि उनकी प्रतिबद्धता में कोई कमी है तो उन पर अंगुली उठाई जाए।

जो 60 साल में नहीं हुआ वह 11 साल में करा

वैष्णव ने कहा कि देश में 60 साल में रेलवे के विद्युतीकरण की दिशा में जो काम नहीं हुआ वह मोदी सरकार ने मात्र 11 साल में करके दिखा दिया। लोको पायलट के लिए बनाए गए कक्ष में पहले एसी नहीं होते थे किंतु आज ऐसे 500 से अधिक कक्ष हैं जो पूर्णतः वातानुकूलित हैं। रेलवे सुरक्षा में एक लाख 14 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया गया है।

रेल दुर्घटनाओं में आई कमी

रेल दुर्घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक समय एक साल में औसतन 131 रेल दुर्घटनाएं होती थीं जिनकी संख्या आज घटकर 30 रह गई है और सरकार इससे संतुष्ट नहीं है।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery