Tuesday, August, 12,2025

'ऑपरेशन सिंदूर' को दुनिया के किसी नेता ने नहीं रुकवाया: पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, लेकिन दुर्भाग्य है कि कांग्रेस ने इस अभियान में सेना के पराक्रम का समर्थन नहीं किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत को यह ऑपरेशन रोकने को नहीं कहा, जबकि विपक्ष लगातार यह भ्रम फैला रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने केवल 22 मिनट में जवाबी हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि यह हमला भारत को सांप्रदायिक हिंसा में झोंकने की कोशिश थी, लेकिन देशवासियों ने एकजुटता से आतंकियों की साजिश को विफल कर दिया। सेना को पूरी छूट दी गई थी और तय समय पर आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। प्रधानमंत्री ने कहा, नौ मई की मध्य रात्रि और 10 मई की सुबह हमारी मिसाइलों ने पाकिस्तान के हर कोने में ऐसा प्रचंड प्रहार किया, जिसकी उसने कभी कल्पना नहीं की होगी। उन्होंने कहा कि इतना कड़ा प्रहार हुआ, तब नाकर पाकिस्तान ने फोन करके डीजीएमओ के सामने गुहार लगाई कि बस करो, अब ज्यादा मार झेलने की ताकत नहीं।

ट्रंप और अमेरिकी दबाव के दावों को किया खारिज

प्रधानमंत्री ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेड़ी वेंस की कॉल का जिक्र करते हुए कहा कि 9 मई की रात वे भारत से संपर्क करना चाह रहे थे, लेकिन वह सेना के साथ मीटिंग में व्यस्त थे। जब उन्होंने बाद में कॉल बैंक किया, तो उन्हें बताया गया कि पाकिस्तान बढ़ा हमला करने की तैयारी में है। मोदी का जवाब था, अगर पाकिस्तान हमला करेगा, तो हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे। हम गोली का जवाब गोले से देंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिका समेत किसी भी देश ने भारत को ऑपरेशन रोकने की सलाह नहीं दी।

आत्मनिर्भर भारत की पहचान

मोदी ने कहा कि यह पहली बार था जब 'मेड इन इंडिया' ड्रोन और मिसाइलों ने पाकिस्तान की सैन्य क्षमताओं को ध्वस्त किया और दुनिया ने भारत की तकनीकी क्षमता और आत्मनिर्भरता को पहचाना। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान के कई एयरबेस आज भी ICU में है। उन्होंने आगे कहा, पाकिस्तान को अब यह समझ आ गया है कि भारत का जवाब पहले से कहीं ज्यादा कठोर होता है। भारत अब अपनी शतों पर, अपने समय पर कार्रवाई करता है। यह नया भारत है, जो किसी भी ब्लैकमेलिंग या परमाणु धमकी के आगे नहीं झुकता।

कांग्रेस का सुर पाक जैसा

प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि जब देश एकजुट था, तब कांग्रेस पाकिस्तान जैसे सवाल पूछ रही थी। उन्होंने कहा, पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या पर कांग्रेस अपनी राजनीति चमका रही थी। वे पूछ रहे थे कि मोदी कहां है, 56 इंच का सीना कहां गया। उन्होंने विपक्ष के नेताओं पर सेना का मनोबल गिराने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के समय भी कांग्रेस ने सेना से सबूत मांगे थे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने देश के रक्षामंत्री, गृहमंत्री, विदेशमंत्री पर विश्वास न कर पाकिस्तान के बयान पर भरोसा किया।

अभी जारी है 'ऑपरेशन सिंदूर'

प्रधानमंत्री ने दोहराया कि ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है और अगर पाकिस्तान ने फिर दुस्साहस किया, तो उसे पहले से भी अधिक कठोर जवाब मिलेगा। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के अंत में कहा कि देश तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है, लेकिन कांग्रेस अब भी पाकिस्तान पर आश्रित हो गई है। आज कांग्रेस और उसके साथी पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा के प्रवक्ता बन चुके हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि 9 मई को पाकिस्तान ने करीब 1000 मिसाइल और ड्रोन के जरिए भारत पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने उन्हें हवा में ही नष्ट कर दिया।

अब डोजियर नहीं, सीधा एक्शन होता है: शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में शामिल तीनों लश्कर-ए-तैयबा के ए-श्रेणी आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है। शाह ने बताया कि इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन महादेव' नाम दिया गया और 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के दोषियों को 23 जुलाई को ढेर कर दिया गया। गृह मंत्री ने कहा, हमले के दिन ही में श्रीनगर पहुंचा और अगली सुबह उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की, जिसमें यह सुनिश्चित किया गया कि हमलावर देश छोड़ने न पाए। निरंतर ट्रैकिंग के जरिये दो महीने तक इन आतंकियों का पीछा किया गया और अंततः 22 जुलाई को उनकी मौजूदगी की पुष्टि हुई। 23 जुलाई को हुए ऑपरेशन में सुलेमान, अफगान और जिब्रान नामक आतंकी मारे गए। शाह ने कहा, मोदी सरकार की नीति अब डोजियर भेजने की नहीं, सीधा एक्शन करने की है।

चिदंबरम को दिया जवाब

शाह ने बताया कि आतंकियों के पास से पाकिस्तान निर्मित चॉकलेट, हथियार और पाकिस्तानी मतदाता पहचान पत्र मिले हैं। उन्होंने पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम पर हमला करते हुए कहा कि वे आतंकियों की नागरिकता पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि सभी प्रमाण उनके पाकिस्तानी होने की पुष्टि करते हैं।

पीएम मोदी की 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान ट्रंप से कोई बात नहीं हुईः राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और उसके बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। रक्षा मंत्री ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की एक टिप्पणी के बाद चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए यह बात कही। खरगे ने सदन में विशेष चर्चा में भाग लेते हुए कहा था कि रक्षा मंत्री को प्रधानमंत्री से यह पूछना चाहिए कि राष्ट्रपति ट्रंप ऑपरेशन सिंदूर को रुकवाने के लिए मध्यस्थता करने का जो दावा कर रहे है, उसका वह खंडन क्यों नहीं कर रहे? इसके जवाब में रक्षा मंत्री ने चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए कहा, हमारे विदेश मंत्री ने सोमवार को लोकसभा में स्पष्ट कर दिया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान और जब पहलगाम की घटना हुई तब से लेकर आज तक हमारे प्रधानमंत्री की ट्रंप के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है। यह बात सारे देश को स्पष्ट कर दी गई है। उन्होंने कहा कि वह इस बात को फिर दोहराना चाहते हैं कि किसी के दबाव में ऑपरेशन सिंदूर स्थगित नहीं किया गया है। ऑपरेशन सिंदूर यदि स्थगित किया गया है तो ऐसा पाकिस्तान के डीजीएमओ (सैन्य अभियान महानिदेशक) और पाकिस्तान के राजनीतिक नेतृत्व के कहने पर हुआ है।

कांग्रेस और विपक्ष पर तीखा हमला

अमित शाह ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर आतंकवाद के मुद्दे पर 'दोहरे स्वैये' का आरोप लगाते हुए कहा कि जब आतंकियों के मारे जाने की खबर आई, तब कुछ नेताओं के चेहरे फीके पड़ गए। उन्होंने अखिलेश यादव का नाम लेकर कहा कि विपक्ष आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई से भी असहज है। गृह मंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि जवाहर लाल नेहरू की ऐतिहासिक भूल के कारण पीओके आज भी पाकिस्तान के कब्जे में है और 1971 की लड़ाई जीतने के बावजूद कांग्रेस सरकार उसे वापस नहीं ले सकी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery