Wednesday, November, 05,2025

पीएम मोदी आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल शामिल होंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी सप्ताह मलेशिया में होने वाले आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से भाग लेंगे। प्रधानमंत्री ने यह जानकारी मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ फोन पर बातचीत के बाद साझा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह आसियान-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने मलेशिया की आसियान अध्यक्षता के लिए अनवर इब्राहिम को बधाई दी और आगामी बैठकों की सफलता की शुभकामनाएं दीं। विदेश मंत्रालय के अनुसार, विदेश मंत्री एस. जयशंकर 27 अक्टूबर को कुआलालंपुर में होने वाले 20वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री की ओर से भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 26 अक्टूबर को होने वाले 22वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल रूप से भाग लेंगे।

द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने पर चर्चा

आसियान (दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों का संगठन) इस क्षेत्र का प्रमुख समूह है, जिसके वार्ता साझेदारों में भारत, अमेरिका, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश शामिल हैं। कुआलालंपुर में 26 से 28 अक्टूबर तक होने वाली बैठकों में आसियान के 10 सदस्य देशों इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, फिलीपीन, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यांमा और कंबोडिया के नेता भाग लेंगे। मलेशियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बताया कि भारत में त्योहारी सीजन है, इसलिए वह शिखर सम्मेलन में ऑनलाइन माध्यम से शामिल होंगे। अनवर इब्राहिम ने कहा, मैं उनके निर्णय का सम्मान करता हूं और उन्हें तथा भारत की जनता को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि मलेशिया भारत के साथ व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और क्षेत्रीय सुरक्षा के क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

भारत-आसियान साझेदारी का नया अध्यायः बैठक में आसियान और भारत के नेता आपसी संबंधों की प्रगति की समीक्षा करेंगे और व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में नई पहलों पर चर्चा करेंगे। मंत्रालय ने कहा कि आसियान के साथ संबंधों को सुदृढ़ करना भारत की 'एक्ट ईस्ट नीति' और 'हिंद-प्रशांत दृष्टिकोण' का प्रमुख स्तंभ है।

प्रधानमंत्री आज से बिहार चुनावी अभियान शुरू करेंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। पीएम 24 अक्टूबर को समस्तीपुर में रैली करेंगे और उसी दिन बेगूसराय में दूसरी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री अपनी यात्रा की शुरुआत कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली से करेंगे और पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद उनकी पहली चुनावी रैली होगी। 30 अक्टूबर को पीएम मुजफ्फरपुर और छपरा में रैलियां करेंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery