Friday, September, 26,2025

संसद में अगले सप्ताह होगी 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बहस

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के पहले सप्ताह में भारी हंगामे के बीच अब लोकसभा और राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चर्चा की तैयारी है। लोकसभा में यह बहस 28 जुलाई को और राज्यसभा में 29 जुलाई को प्रस्तावित है। दोनों सदनों में इन मुद्दों पर 16-16 घंटे बहस का समय निर्धारित किया गया है। गत तीन दिनों से संसद में विपक्षी दलों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर), ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान जैसे मुद्दों को लेकर तीखा विरोध प्रदर्शन किया। इसके कारण दोनों सदनों की कार्यवाही एक घंटे से अधिक नहीं चल सकी। विरोध प्रदर्शन के चलते लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा उपसभापति हरिवंश को कई बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

गृह मंत्री ने पीएम मोदी से की मुलाकात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह बैठक ऐसे समय हुई है, जब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे और संसद में विपक्ष के लगातार विरोध के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही प्रभावित हो रही है। मुलाकात के दौरान उपराष्ट्रपति चुनाव, संसद में जारी गतिरोध और आगामी राजनीतिक रणनीति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की संभावना जताई जा रही है।

राज्यसभा में जमकर हंगामाः राज्यसभा में भी विपक्षी दलों ने नियम 267 के तहत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर 25 नोटिस दिए, जिन्हें उपसभापति ने अस्वीकार कर दिया। विरोध में जमकर हंगामा हुआ और प्रश्नकाल नहीं चल सका।

चर्चा के दौरान उपस्थित रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उच्च सदन की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में विपक्ष ने मांग की कि ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर चर्चा प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में हो। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने बताया कि सरकार ने विपक्ष को आश्वस्त किया है कि चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री उपस्थित रहेंगे। विपक्ष ने यह भी मांग की कि चर्चा सामान्य हो और कोई प्रस्ताव पारित न किया जाए। गौरतलब है कि मानसून सत्र की शुरुआत 21 जुलाई को हुई थी और अब तक सदन में किसी भी मुद्दे पर सार्थक चर्चा नहीं हो सकी है। सरकार की ओर से लोकसभा में दो विधेयक पेश किए गए हैं, लेकिन हंगामे के कारण उन पर भी कोई बहस नहीं हो सकी।

राहुल गांधी ने साधा सरकार पर निशाना

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर को सक्रिय बता रही है, जबकि डोनाल्ड ट्रंप दावा कर चुके हैं कि उन्होंने सीजफायर कराया। उन्होंने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री मोदी इस पर चुप क्यों हैं। ऐसा लगता है दाल में कुछ काला है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery