Thursday, January, 29,2026

काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर से खत्म होगा मानव-वन्यजीव संघर्ष

गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 या 18 जनवरी को 32 किलोमीटर लंबे काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखे जाने की उम्मीद है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोलाघाट जिले में 6,957 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले इस कॉरिडोर का उद्देश्य काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और बाघ अभयारण्य के भीतर और आस-पास मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करना है। शर्मा ने 'नतुन दिनेर आलाप' (नए दिन की बातचीत) नामक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विश्वनाथ जिले के गोहपुर से गोलाघाट के नुमालीगढ़ तक पानी के नीचे बनने वाली दो ट्यूब सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे। उन्होंने कहा कि इस सुरंग परियोजना के तहत शुरुआत में चार लेन की सड़क बनाने का प्रस्ताव था, लेकिन प्रधानमंत्री ने बाद में इसी के साथ रेलवे लाइन को बनाने का सुझाव दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब यह परियोजना केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष आई तो प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि इसमें एक रेलवे लाइन भी शामिल की जानी चाहिए। अब परियोजना की संभावित लागत 12,000 करोड़ रुपए से बढ़कर लगभग 20,000 करोड़ रुपए हो गई है।

ट्यूब सुरंग से घटेगा यात्रा का समय

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे बनने वाली 15.60 किलोमीटर लंबी चार लेन वाली दोहरी ट्यूब वाली सुरंग से गोहपुर से नुमालीगढ़ की दूरी 240 किलोमीटर से घटकर 34 किलोमीटर हो आएगी और यात्रा का समय छह घंटे से घटकर 20 मिनट रह जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने परियोजना को पहले ही मंजूरी दे दी है और मंत्रिमंडल की मंजूरी भी जल्द ही मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री असम के कोकराझार से पड़ोसी देश भूटान के गेलेफू के बीच एक नई रेलवे लाइन की आधारशिला भी रखेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कोकराझार के बंसबारी में वैगन निर्माण, मरम्मत और रखरखाव के लिए एक सुविधा केंद्र भी स्थापित करेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि गुवाहाटी हवाई अड्डे से जलुकबारी तक एक एलिवेटेड कॉरिडोर को भी जल्द ही केंद्र की मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

प्रधानमत्री ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई

तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के पहली बार सत्ता में आने पर महापौर वी.वी. राजेश सहित पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। मोदी ने 30 दिसंबर को भेजे पत्र में इस सफलता को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि महापौर और उप महापौर जी.एस. आशा नाथ के शपथ ग्रहण के साथ केरल की राजधानी में नया अध्याय शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि तिरुवनंतपुरम ने देश को अनेक नेता, कलाकार और सामाजिक हस्तियां दी है और ऐसे शहर का भाजपा को समर्थन देना गर्व की बात है। प्रधानमंत्री ने लिखा कि केंद्र सरकार के शहरी विकास प्रयासों से भी जनता प्रभावित हुई है। मोदी ने इस समर्थन के लिए शहरवासियों का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि 101 में से भाजपा ने 50 सीटें जीतकर निगम पर कब्जा किया है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery