Friday, April, 18,2025

ममता का संकल्पः पात्र अभ्यर्थियों के अधिकारों की रक्षा होगी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्कूली नौकरी गंवाने वाले पात्र उम्मीदवारों के अधिकारों की रक्षा करने का संकल्प सोमवार को जताया और कहा कि वह अंतिम सांस तक उनके लिए लड़ती रहेंगी, चाहे जेल जाना पड़े।

बनर्जी ने शीर्ष अदालत के फैसले के बाद स्कूलों की नौकरी गंवाने वाले लोगों के साथ यहां नेताजी इनडोर स्टेडियम में एक बैठक में प्रभावित शिक्षकों और अन्य कर्मियों से अपने-अपने स्कूल जाने और स्वैच्छिक तरीके से फिर से काम करने का आग्रह किया। 

उन्होंने एक भावनात्मक संदेश में कहा, अगर मुझे जेल भी जाना पड़ा] तब भी मैं यह सुनिश्चित करने के लिए लड़ती रहूंगी कि किसी पात्र उम्मीदवार को नौकरी से वंचित नहीं रखा जाए। यह मेरा वादा है। बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले से प्रभावित शिक्षक और गैर शिक्षण कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, किसी को अभी तक निष्कासन पत्र नहीं मिला है। इसलिए अपना काम करते रहिए। आप इस बीच स्वैच्छिक सेवा देने के लिए स्वतंत्र हैं। 

शीर्ष अदालत ने तीन अप्रैल को बंगाल में सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में 25,753 शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति को अमान्य करार देते हुए पूरी चयन प्रक्रिया को 'त्रुटिपूर्ण और दागदार' बताया था। इन कर्मचारियों का चयन 2016 में राज्य स्कूल सेवा आयोग के एक भर्ती अभियान के माध्यम से किया गया था।

शीर्ष अदालत से फिर करेंगे अनुरोध

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य प्रशासन पहले शीर्ष अदालत से स्पष्टीकरण का अनुरोध करेगा, और जरूरत पड़ी तो पुनर्विचार याचिका दायर करेगा ताकि पात्र उम्मीदवारों के हितों की रक्षा हो सके। अगर स्पष्टीकरण हमारे पक्ष में नहीं आया तो हम दो महीने के अंदर वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे। कोई पात्र अभ्यर्थी बेरोजगार नहीं होगा। सरकार ने कोई निष्कासन पत्र नहीं भेजा है। आप स्वैच्छिक तरीके से पढ़ाना जारी रख सकते हैं।

पैरवी के लिए नामी अधिवक्ताओं की टीम

ममता बनर्जी ने अभिषेक मनु सिंघवी, कपिल सिब्बल, राकेश द्विवेदी, कल्याण बनर्जी और प्रशांत भूषण जैसे अधिवक्ताओं की एक टीम बनाने की भी घोषणा की, जो न्यायालय में राज्य और प्रभावित अभ्यर्थियों का पक्ष रखेगी। बनर्जी ने कहा कि वे नौकरी करते समय सरकार पर भरोसा रखें और 'पात्र' तथा 'दागदार' उम्मीदवारों के बीच टकराव नहीं होना चाहिए।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery